BJP सांसद सनी देओल हुए कोरोना संक्रमित, मुंबई रवाना होने से ठीक पहले रिपोर्ट आई पॉजिटिव; हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सनी देओल कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देओल पिछले कुछ दिनों से कुल्लू जिले में रह रहे थे।

सनी देओल

स्वास्थ्य सचिव ने समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) को बताया कि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक सांसद और उनके दोस्त मुंबई रवाना होने की योजना बना रहे थे, लेकिन मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) जांच रिपोर्ट में वे संक्रमित पाए गए।

ख़बरों के मुताबिक, 64 वर्षीय अभिनेता सनी देओल ने हाल ही में मुंबई में अपने कंधे की सर्जरी कराई थी। जिसके बाद कुछ समय आराम करने के लिए मनाली में अपने फॉर्म हाउस पर आए। वो कुछ दिनों से यहीं पर हैं। इस बीच 3 दिसंबर को सनी देओल अपने एक दोस्त के साथ मुंबई वापस जाने वाले थे, लेकिन अब वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 709 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,228 पहुंच गई। वहीं राज्य में मंगलवार को संक्रमण के कारण 21 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 657 हो गई है।

Previous articleLIVE UPDATES: Twitter flags BJP IT Cell chief’s tweet on farmers’ protests as ‘manipulated media’; Attorney General gives consent for contempt against cartoonist for tweet on Arnab Goswami
Next articleकिसान आंदोलन: ‘आज तक’ के बाद ‘इंडिया न्यूज़’ के रिपोर्टर को भी किसानों ने भगाया, गोदी मीडिया और दलाल मीडिया मुर्दाबाद के लगाए नारे