SEBI ने भेदिया कारोबार नियमों के उल्लंघन के लिए NDTV के प्रमोटर्स प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय पर दो साल के लिए रोक लगाई

0

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने एनडीटीवी के प्रवर्तकों प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय पर दो साल के लिए प्रतिभूति बाजार में कारोबार की रोक लगा दी है। यह कार्रवाई भेदिया कारोबार में संलिप्तता के चलते की गई है। सेबी ने दोनों को 12 साल पहले की भेदिया कारोबार गतिविधियों से अवैध तरीके से कमाए गए 16.97 करोड़ रुपये लौटाने को भी कहा है। NDTV ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगा।

SEBI

नियामक ने इनके अलावा एक से दो साल की अवधि के लिए सात अन्य व्यक्तियों एवं निकायों पर भी पाबंदी लगा दी है। इनमें से कुछ को अप्रकाशित मूल्य संवेदनशील सूचनाओं के जरिए शेयरों में कारोबार के जरिए की गई अवैध कमाई को लौटाने को कहा गया है। सेबी ने सितंबर, 2006 से जून, 2008 के दौरान कंपनी के शेयरों में कारोबार की जांच करने के बाद यह कदम उठाया है। सेबी ने पाया कि उक्त अवधि के दौरान भेदिया कारोबार से संबंधित कई प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है।

सेबी ने कहा कि संबंधित व्यक्ति व निकाय अकेले या आपस में मिलकर राशि का भुगतान कर सकते हैं। उन्हें 17 अप्रैल, 2008 से भुगतान की तिथि तक छह प्रतिशत ब्याज के साथ यह राशि अदा करनी होगी। सेबी ने शुक्रवार को जारी तीन अलग आदेशों में कहा कि इन सभी निकायों ने भेदिया कारोबार रोक नियमनों का उल्लंघन किया है।

सेबी ने पाया कि नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) में मूल्य को लेकर संवेदनशील जानकारियां रखने योग्य पदों पर रहते हुए प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने भेदिया कारोबार में संलिप्त होकर अवैध तरीके से 16.97 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। प्रणय रॉय तब कंपनी के चेयरमैन एवं पूर्णकालिक निदेशक थे। राधिका रॉय उक्त अवधि के दौरान कंपनी की प्रबंध निदेशक थीं। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleNEET UG 2020 Round 2 Counseling Result Declared: दूसरे चरण की काउंसलिंग के नतीजे घोषित, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने mcc.nic.in पर किया जारी
Next articleLIVE UPDATES: Hyderabad’s name can be changed to Bhagyanagar, says Yogi Adityanath; other top stories of Sunday