VIDEO: असम में पत्रकार की बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई, जुआरियों के रैकेट पर की थी रिपोर्टिंग

0

देश में पत्रकारों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से सामने आया हैं। असम के एक पत्रकार को बिजली के एक खंभे से बांधकर उसकी पिटाई करने वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस पत्रकार को एक बिजली के खंभे से बांधकर बुरी तरह से पीटा जा रहा है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

असम

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में दिखाई दे रहे है पत्रकार का नाम मिलन महंता हैं और वह असम के बड़े दैनिक अखबार प्रतिदिन के लिए काम करते हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनके हाथ खंभे से बांध दिए गए हैं और पांच व्यक्ति उन पर हमला कर रहे हैं। यह घटना रविवार को मिर्ज़ा में घटी थी, जो गुवाहाटी से 40 किमी पश्चिम में है। मिलन महंता को गर्दन, सिर और कानों पर चोट आई है। उन्होंने पलाश बारी पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी एफआईआर में बताया है कि उनके हमलावर जुआरी थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित पत्रकार ने हाल ही में असम में दीवाली के पहले ग्रामीण इलाकों में बढ़ जाने वाले जुए के चलन पर न्यूज रिपोर्ट की सीरीज पूरी की थी। महंता के सहयोगी बुधवार से उनके हमले के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले हैं। पुलिस ने इस हमले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वो बाकी हमलावरों को ढूंढ रहे हैं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह हमला भूमि माफियाओं पर की गई मंहता की रिपोर्टिंग की वजह से भी किया गया हो सकता है, क्योंकि ये माफिया ही जुआरियों का रैकेट भी चलाते हैं। पिटाई करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने से पूरी मीडिया कम्युनिटी हैरान है। लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Previous articleCBSE 10th, 12th Board Exam 2021 fee: सुप्रीम कोर्ट ने कक्षा 10वीं और 12वीं CBSE बोर्ड परीक्षा की फीस माफ करने की याचिका की खारिज, cbse.nic.in पर परीक्षा से संबंधित जानकारी ले सकते है स्टूडेंट
Next articleउत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं! बुलंदशहर में आग के हवाले की गई 15 वर्षीय दलित रेप पीड़िता की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत