उत्तर प्रदेश: उन्नाव में पत्रकार की संदिग्ध मौत के मामले में महिला दारोगा और सिपाही निलंबित, मां ने सीएम योगी को लिखा पत्र

0

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पत्रकार सूरज पाण्डेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में आरोपी महिला दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, इस मामले में अब तक कोई भी गिरफ्तारी न होने पर मृतक पत्रकार की मां ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर परिवार की सुरक्षा और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

उत्तर प्रदेश

अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि गत गुरुवार को रेल की पटरियों के पास से पत्रकार सूरज पाण्डेय (22) का शव बरामद हुआ था। उन्होंने बताया कि पत्रकार की मां लक्ष्मीं पाण्डेय की तहरीर पर बिहार थाने में तैनात महिला दरोगा सुनीता चौरसिया और महिला थाने में थानाध्यक्ष के वाहन चालक सिपाही अमर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

पाण्डेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपी महिला दरोगा और सिपाही अपनी तैनाती स्थल से बिना बताए गायब हो गए थे। इस वजह से पुलिस अधीक्षक ने दोनों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि साथ ही पत्रकार की मौत का सच सामने लाने के उद्देश्य से मामले की जांच के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) गौरव त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है।

इधर, घटना के दो दिन बाद भी किसी की गिरफ्तारी न होने पर मृतक पत्रकार की मां ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर परिवार की सुरक्षा और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने पोस्टेमार्टम रिपोर्ट के बारे में बताया कि जो चोटें आई हैं वह ट्रेन दुर्घटना के कारण लगी प्रतीत हो रही हैं। मौके से मिले साक्ष्यों के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleLIVE UPDATES: Arvind Kejriwal ‘splashes’ crores of taxpayers’ money to ensure LIVE TV broadcast of his Diwali Puja in desperate bid to copy PM Modi; Delhi air quality falls to ‘severe’ category
Next articleमध्य प्रदेश: 15 साल पहले लापता हुआ पुलिस अधिकारी अपने पूर्व सहकर्मियों को भिखारी के रुप में फुटपाथ पर मिला, कचरे के ढेर में ढूंढ रहे थे खाना