दिल्ली: शर्मसार करने वाली दो घटनाएं, चार और छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार; दो आरोपी गिरफ्तार

0

देश की राजधानी दिल्ली में बलात्कार की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं है, राज्य से एक बार फिर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली दो घटनाएं सामने आई है। बाहरी दिल्ली में चार साल की एक बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार करने वाला आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी की उम्र का सत्यापन किया जा रहा है कि क्या वह नाबालिग है।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की रात बच्ची अपनी मां के साथ मंदिर गई थी। मां जब अंदर प्रार्थना कर रही थी, तब बच्ची मंदिर के बाहर खेलने लगी, इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी उसे सुनसान जगह ले गया और वहां उसने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया और फिर उसे मंदिर के बाहर छोड़ गया। मामले की जानकारी होने पर बच्ची की मां ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के अनुसार, बच्ची का मेडिकल परीक्षण किया गया जिसके बाद यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को आरोपी को पकड़ लिया गया।

एक अन्य घटना में पुलिस ने बताया कि उत्तरी दिल्ली में मंगलवार को छह साल की बच्ची से 52 साल के एक व्यक्ति ने कथित रूप से बलात्कार किया। यह घटना उस वक्त हुई जब लड़की पार्क के पास खेलने गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी उसे खिलौने का लालच देकर अपने घर ले गया और वहां उसने कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस के अनुसार, घर लौटकर लड़की ने अपनी चाची को इस बारे में बताया। अधिकारी के अनुसार बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत स्थिर बताई गई है। पुलिस के अनुसार परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और पॉक्सो की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous article‘Bully’ and ‘bad-tameez’ Eijaz Khan puts Siddharth Shukla to shame inside Bigg Boss house; forces Jaan Kumar to place hand inside toilet; threatens to make him lick dirty hand
Next articleLIVE UPDATES: Top US media outlets stop LIVE streaming of Donald Trump’s White House address after he makes unfounded allegations on poll fraud; judges throw out lawsuits filed by Trump campaign team