रानी मुखर्जी के को-स्टार फराज खान का निधन, अभिनेता ने लंबी बीमारी के बाद दुनिया को कहा अलविदा

0

बीते लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे बॉलीवुड अभिनेता फराज खान (Faraaz Khan) का निधन हो गया है। पूजा भट्ट ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उनका निधन हो गया। बता दें कि, पूजा ने बीते दिनों उनके इलाज के लिए फंड जुटाने की कोशिश की थी और काफी पैसा इकट्ठा भी हो गया था। फराज खान फिल्म ‘मेहंदी’ में रानी मुखर्जी के साथ नजर आए थे।

फराज खान

पूजा भट्ट ने बुधवार (4 नंवबर) को ट्वीट कर लिखा, “बहुत भारी दिल से यह खबर दे रही हूं कि फराज खान हमको छोड़कर जा चुके हैं, मेरा मानना है कि वह अब बेहतर जगह हैं। जब उन्हें बहुत जरूरत थी, उस समय आप सभी का मदद और शुभकामनाओं केलिए धन्यवाद। कृपया उनके परिवार को अपनी प्रार्थनाओं में रखें। वह जो कमी छोड़ गए हैं उसका पूरा होना असंभव है।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फराज खान का इलाज बेंगलुरु के अस्पताल में चल रहा था। उनको खांसी और चेस्ट इनफेक्शन की समस्या करीब 1 साल से थी। खान बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता यूसुफ खान के बेटे हैं। उन्होंने रानी मुखर्जी स्टारर ‘मेहंदी’ (1998) में लीड रोल किया था। इसके अलावा, उन्होंने ‘फरेब’ (1996), ‘पृथ्वी’ (1997) और ‘दिल ने फिर याद किया’ (2001) जैसी फिल्मों में काम किया है।

Previous articleकेंद्रीय मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, जेपी नड्डा समेत BJP के कई दिग्गज नेताओं ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की निंदा की; पढ़िए किसने क्या कहा
Next articleICAI CA Exam 2020: सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- ICAI अपनी वेबसाइट पर Covid-19 सुरक्षा के लिए उठाए गए सभी कदमों की जानकारी मुहैया कराए, सीए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए icai.org को करें फॉलो