कोविड मरीजों की सेवा के लिए स्वेच्छा से नर्स के तौर पर सेवाएं देकर सुर्खियों में आईं अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा का कोरोना वायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। उन्होंने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट को लेकर इंस्टाग्राम पर इसकी पुष्टि की। बता दें कि, शिखा पिछले छह महीनों से कोरोना वायरस के रोगियों का इलाज कर रही थीं।
दो फोटो शेयर करते हुए शिखा मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एडमिट हो गई हूं। अभी ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही है। यह पोस्ट उनके लिए है, जो कहते हैं कि कोरोना कुछ भी नहीं है। आप सभी की दुआएँ ने 6 महिने तक जंग के मैदान में सलामत रखा और मुझे पूरा भरोसा है की अब भी आप सब की दुआओं से ही मैं जल्द स्वस्थ हो जाऊँगी।”
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “अभी तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं हुई है तो अपना व अपने प्रियजनों का ख़्याल रखें, मास्क पहनना, नियमित रूप से हाथ बार बार धोना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना न भूले। असीम प्रेम व सम्मान के लिए आभार। जय हिंद।”
इन तस्वीरों में से एक में वह अस्पताल के बिस्तर पर हैं और दूसरी तस्वीर में वह पीपीई किट पहने नर्सिग के लिए तैयार है।
अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा ने मार्च में आईएएनएस को बताया था, “वह मुंबई के एक अस्पताल में कोरोना से लड़ने के लिए स्वयंसेवक के रूप में काम कर रही है।” संयोग से शिखा के पास दिल्ली के वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल की नर्सिग की डिग्री है। बॉलीवुड में उन्हें फिल्म ‘फै न’ और ‘रनिंग शादी’ में देखा गया था।