दुनिया की कोई भी ताकत मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलने और उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती: राहुल गांधी

0

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में आज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जाएगा। इस बीच, राहुल गांधी ने कहा है कि दुनिया की कोई भी ताक़त उन्हें हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने से नहीं रोक सकती हैं।

राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ उत्तर प्रदेश सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं। किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए।”

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “यूपी सरकार नैतिक रूप से भ्रष्ट है। पीड़िता को इलाज नहीं मिला, समय पर शिकायत नहीं लिखी, शव को जबरदस्ती जलाया, परिवार कैद में है, उन्हें दबाया जा रहा है- अब उन्हें धमकी दी जा रही कि नार्को टेस्ट होगा। ये व्यवहार देश को मँजूर नहीं। पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद कीजिए।”

हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद चले घटनाक्रमों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। वहीं, इस पर राजनेताओं का बयान देने का सिलसिला भी लगातार जारी है।

Previous articleयोगी सरकार में मंत्री अजीत सिंह पाल का शर्मनाक बयान, हाथरस की घटना को बताया ‘छोटा सा मुद्दा’; कहा- पीड़िता के साथ नहीं हुआ बलात्कार
Next articleभारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार, संक्रमितों का आंकड़ा 64 लाख के पार