भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी, संक्रमितों की संख्या 59 लाख के पार; अब तक 93,379 लोगों की मौत

0

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 85,362 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 59 लाख के पार हो गई है, जिनमें से 48 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है।

कोरोना वायरस
फोटो: सोशल मीडिया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस (कोविड-19) के एक दिन में 85,362 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,03,932 हो गए। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,089 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 93,379 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 48,49,584 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर 82.14 प्रतिशत हो गई है। कोविड-19 से रोगियों की मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी 9,60,969 मरीजों का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 16.28 प्रतिशत हैं। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार और 16 सितम्बर को 50 लाख के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 25 सितम्बर तक कुल 7,02,69,975 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 13,41,535 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleMHT CET Admit Card 2020: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड mhtcet2020.mahaonline.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Next articleकृषि विधेयकों के खिलाफ कांग्रेस का सोशल मीडिया अभियान, राहुल गांधी बोले- ‘किसानों पर हो रहे ‘अत्याचार’ के खिलाफ सबको मिलकर आवाज उठानी चाहिए’