मोदी सरकार ने पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते खराब किए, कांग्रेस की दशकों की मेहनत की नष्ट: राहुल गांधी

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बांग्लादेश के साथ भारत के संबंधों से जुड़ी एक खबर को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने विभिन्न देशों के साथ रिश्तों के उस तानेबाने को खराब कर दिया जो कांग्रेस की सरकारों ने दशकों में बनाया था।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने बुधवार (23 सितंबर) को एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस ने कई दशकों में रिश्तों का जो तानाबाना बुना था उसे मोदी जी ने नष्ट कर दिया। पड़ोस में किसी मित्र के बिना रहना खतरनाक है।’’

कांग्रेस नेता ने अपने इस ट्वीट के साथ ‘द इकनॉमिस्ट’ पत्रिका की जो खबर साझा की है उसमें दावा किया गया है कि बांग्लादेश के साथ भारत का रिश्ता कमजोर हो गया है, जबकि चीन और बांग्लादेश के बीच रिश्ते मजबूत हुए हैं।

Previous articleअनुराग कश्यप के खिलाफ अभिनेत्री पायल घोष ने वर्सोवा थाने में दर्ज कराई FIR
Next articleउत्तर प्रदेश: आगरा में बीटेक के 21 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली