VIDEO: मुंबई में भारी बारिश के कारण कई जगह भरा पानी, बस-ट्रेन सेवाएं प्रभावित

0

मुंबई में रातभर भारी बारिश के कारण बुधवार सुबह कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। अधिकारी ने बताया कि मुंबई में मंगलवार देर शाम बारिश शुरू हुई थी। मुंबई में रात में कुछ घंटों के दौरान भारी बारिश हुई। वित्तीय राजधानी में कई स्थानों पर पानी भरने की वजह से बुधवार सुबह जन परिवहन सेवाएं प्रभावित हुईं।

मुंबई

नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि कई सड़कों और निचले इलाकों में रातभर हुई बारिश की वजह से पानी भर गया और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई वाहनों के पानी में बंद पड़ने के कारण भी यातायात बाधित हुआ। जगह-जगह भरे पानी के कुछ वीडियो भी सामने आए है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है।

मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण बुधवार सुबह पांच बजे उपनगर सेवाएं निलंबित रहीं। उन्होंने कहा, ‘‘सायन-कुर्ला और चूनाभट्टी-कुर्ला में भारी बारिश और जलभराव के कारण, सीएसएमटी-ठाणे और सीएसएमटी-वाशी के कुछ इलाकों में सुरक्षा कारणों के चलते यातायात रोक दिया गया।’’ उन्होंने बताया कि ठाणे-कसारा, ठाणे-कर्जत और वाशी-पनवेल के बीच विशेष बसें (शटल) भी चलाईं गई। लंबी दूरी की कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन भी किया गया है।

पश्चिमी रेलवे ने भी बताया कि चर्चगेट-अंधेरी स्टेशनों के बीच भारी बारिश और जलभराव के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाएं निलंबित रहीं। उसने ट्वीट किया, ‘‘अंधेरी और विरार के बीच उपनगरीय लोकल सेवाएं सामान्य हैं।’’ मुम्बई की जीवन रेखा कही जाने वाली उपनगरीय ट्रेनें कोविड-19 के कारण अभी आवश्यक सेवाओं में कार्यरत लोगों के लिए ही चलाई जा रही हैं और आम नागरिकों को इसमें यात्रा करने की अनुमति नहीं है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार दिन में मुम्बई और ठाणे में भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी के उप महानिदेशक के. एस. होसालिकर के अनुसार सांताक्रूज में सुबह पांच बजे तक 273.6 मिमी और कोलाबा में 122.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि सड़कों पर पानी भरा होने के कारण बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं यातायात (बेस्ट) की बस सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं और कई जगह यातायात परिवर्तित किया गया। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous article“उसको फिल्मों में वरिष्ठ नागरिकों वाला रोल दिजिए”: अर्नब गोस्वामी ने सलमान खान पर किया व्यक्तिगत हमला, कहा- 60 साल के बुजुर्गों के बारें में मेरे कार्यक्रम में टाइम बर्बाद मत कीजिए
Next articleCBSE 10th, 12th Compartment 2020: सुप्रीम कोर्ट ने CBSE और UGC से कहा- कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए कॉलेजों में प्रवेश सुनिश्चित करें, cbseresults.nic.in पर परीक्षा से संबंधित जानकारी ले सकते है स्टूडेंट