लाइव शो में सलमान खान का नाम ले चीखने लगे ‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक अर्नब गोस्वामी, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

0

अंग्रेजी समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के विवादास्पद एंकर और संस्थापक अर्नब गोस्वामी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में गोस्वामी चिल्लाते हुए सलमान खान को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को लेकर ‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

सलमान खान

सलमान खान के खिलाफ तीखा बयान देते हुए रिपब्लिक टीवी के संस्थापक ने कहा, “वो सलमान, जो इतना बोलता था ना? वह कहां है, कहां छुपा हुआ है? वह ड्रग्स माफिया के खिलाफ एक भी आवाज क्यों नहीं उठाता? बोलती बंद क्यों? मैं सलमान खान का नाम लेकर यह सवाल पूछ रहा हूं। आप कहां हैं? उनकी तरफ से एक बयान तक नहीं आया। सलमान खान ने एक ट्वीट तक नहीं किया। दिशा सलियन के पूरे मामले पर आप चुप क्यों हैं? सुशांत (सुशांत सिंह राजपूत) की हत्या के बारें में आप चुप क्यों हैं? किस शहर में हो तुम, किस देश में हो तुम सलमान। देश के नब्ज के खिलाफ बोलने वाले आदमी हो तुम, तो बोल कर दिखाओं। बोलतीं क्यों बंद है?”

अर्णब गोस्वामी ने उनके प्रोफेशनल लाइफ पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि, “बिग बॉस का डायलॉग कोई लिखकर हाथ में देगा तो उसे पढ़ोगे…रट्टा मारके। तो क्यों ना पूछूं मैं? अब बोलती क्यों बंद है।”

सलमान खान पर चीखने का अर्नब गोस्वामी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए अर्नब गोस्वामी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट

बता दें कि, सलमान खान कलर्स टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का एक लोकप्रिय चेहरा हैं। जिसकी वह कई सालों से मेजबानी कर रहे हैं। कलर्स टीवी ने हाल ही में रियलिटी शो के आगामी संस्करण के वीडियो का अनावरण किया है।

Previous article#NationalUnemploymentDay: पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस
Next articleधनबाद: BJP महिला मोर्चा की जिला मीडिया प्रभारी ने की आत्महत्या, दो साल पहले हुई थी दूसरी शादी