#NationalUnemploymentDay: पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (17 सितंबर) को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे है। देश-विदेश से लोग उन्हें बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस मौके पर देश मे आज सुबह से ही ट्विटर पर #HappyBdayNaMo, #HappyBirthdayPMModi #NarendraModiBirthday और #NarendraModi ट्रेंड कर रहा है। लेकिन इसी के साथ #NationalUnemploymentDay और #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस भी ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में शामिल है।

एक ओर भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी का जन्मदिन ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मना रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने इस दिन को #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है। आज सुबह से ही #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस, #NationalUnemploymentDay जैसे हैशटेग ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग में है। इस हैशटेग के साथ ट्वीट करके कई ट्विटर यूजर्स पीएम मोदी से पूछ रहे है, ‘रोजगार कहां है?’

इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस हैशटेग के साथ एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “यही कारण है कि देश का युवा आज #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस मनाने पर मजबूर है। रोज़गार सम्मान है। सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?” अपने इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक ख़बर का लिंक भी शेयर किया है।

#राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस, #NationalUnemploymentDay जैसे हैशटेग के साथ तमाम यूजर्स ट्वीट करते हुए मोदी सरकार से पूछ रहे है कि, ‘रोजगार कहां है?’

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट

Previous articleकोरोना वायरस संक्रमित युवती से छेड़छाड़, अस्पताल का सफाई कर्मचारी गिरफ्तार
Next articleलाइव शो में सलमान खान का नाम ले चीखने लगे ‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक अर्नब गोस्वामी, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल