अंग्रेजी समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के विवादास्पद एंकर और संस्थापक अर्नब गोस्वामी के टीवी चैनल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक रिपोर्टर की गाली देते हुए आवाज सुनाई दे रही है, जिसका लाइव प्रसारण ‘रिपब्लिक टीवी’ पर हो जाता है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अर्नब गोस्वामी के ‘रिपब्लिक टीवी’ और गाली देने वाले रिपोर्टर की जमकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करने के बाद चैनल ने इस मामले को लेकर एक स्पष्टीकरण जारी किया है।
बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स के इस्तेमाल के आरोपों की जांच कर रहा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) एक टीम ने शुक्रवार को सुबह करीब 6:40 बजे रिया चक्रवर्ती के घर प्राइम रोज अपार्टमेंट और सैमुअल मिरांडा के घर पर छापा मारा। शौविक के घर पर साढ़े तीन घंटे सर्च ऑपरेशन चला। एनसीबी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन दिया है, जिस पर शौविक ने साथ जाने की इच्छा जाहिर की। जबकि मिरांडा के घर दो घंटे की छापेमारी के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। एनसीबी पूछताछ के लिए सैमुअल मिरांडा को दफ्तर लेकर गई है।
इसी दौरान घटनास्थल पर मौजूद एक रिपोर्टर गाड़ी के पीछे जाते हुए एकदम से “Fu** Maadharc*od” की गालियां दे देता है, जिसका ‘रिपब्लिक टीवी’ पर लाइव प्रसारण हो जाता है। सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे है कि, गालियां देना वाला रिपोर्टर ‘रिपब्लिक टीवी’ का है, जबकी चैनल ने इस बात से इंकार किया है। लेकिन, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर लोग अर्नब गोस्वामी और ‘रिपब्लिक टीवी’ की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
Welcome to New Era Of News #Republic pic.twitter.com/D5Eufv3iJG
— Official PeeingMedia (@PeeingMedia) September 4, 2020
व्यापक आलोचनाओं का सामना करते हुए रिपब्लिक टीवी ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि प्रश्न में गालियां देने वाला रिपोर्टर अर्नब गोस्वामी के चैनल के लिए काम नहीं करता है। रिपब्लिक टीवी ने एक बयान में कहा, ”असंवेदनशील भाषा का उपयोग करने वाले एक रिपोर्टर की वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। रिपोर्टर रिपब्लिक टीवी से नहीं बल्कि किसी अन्य चैनल का है और वह हमारी कार में लिफ्ट ले रहा था। प्रश्न उस रिपोर्टर पर निर्देशित किए जा सकते हैं। रिपोर्टर को रिपब्लिक का बताने पर रिपब्लिक उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।”
A reporter's clip using unparliamentary language is doing rounds. The reporter ISN'T FROM REPUBLIC but from another channel & was taking a lift in our car. Questions may be directed at that reporter. Republic will take STRONG LEGAL ACTION against anyone ascribing it to Republic
— Republic (@republic) September 4, 2020
वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अरनब गु स्वामी के चैनल पर लाइव गाली गलौज मानसिक दिवालियपन का उदाहरण भाजपा का चाटुकार रिपब्लिक टीवी पर गाली गलोज हो रही घर में मा बहन बचे बुजुर्ग सब होते है लेकिन न्यूज वालो की बेशर्मी देखो आपके घर में गाली परोसी जा रही है, शर्म मगर इनको नहीं आती।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “कुछ चैनल के पत्रकार बक रहें हैं, कुछ चैनल पर जिनके मुँह में माइक डालकर इंटरव्यू लिया जा रहा है वो बक रहें हैं। स्क्रीन के इस तरफ दर्शक दीर्घा में बैठे देश के लिए तो सब ही एक ही रंग रोगन में लबरेज़ है। ‘आजतक’ हमारा ‘रिपब्लिक‘ पत्रकारिता को विषैलेपन से अछूता न रख पाया।”
“जी… ये बहूदगी सबसे पहले रिपब्लिक पर ही सुनी। नए कीर्तिमान स्थापित करता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
अरनब गु स्वामी के चैनल पर लाइव गाली गलौज मानसिक दिवालियपन का उदाहरण भाजपा का चाटुकार रिपब्लिक टीवी पर गाली गलोज हो रही घर में मा बहन बचे बुजुर्ग सब होते है लेकिन न्यूज वालो की बेशर्मी देखो आपके घर में गाली परोसी जा रही है
शर्म मगर इनको नहीं आती pic.twitter.com/5h2dec7AYa— Sherlock (@SherlockAgain) September 4, 2020
Yeah. “You heard it on Republic” ! pic.twitter.com/fJVF30gtgS
— Arvind Gunasekar (@arvindgunasekar) September 4, 2020
https://twitter.com/rofl_besharam/status/1301777059450990592?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1301777059450990592%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fentertainment%2Ffu-maadharcod-arnab-goswamis-republic-tv-becomes-first-news-channel-in-world-to-broadcast-reporters-expletives-live-on-tv-later-issues-extraordinary-clarification%2F303766%2F
LIVE Reporting-
इतिहास में मीडिया का यह दौर याद रखा जाएगा। pic.twitter.com/DI8Ytq4F6D— Narendra nath mishra (@iamnarendranath) September 4, 2020
Very soon, news channels will also come with age restrictions.
U, UA, 7+, 13 + & 18.
— Sanket Upadhyay (@sanket) September 4, 2020