सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (19 अगस्त) को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने और इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंप देने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संबित पात्रा ने भी इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीबीआई जांच को मंजूरी दिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा, “सुनने में आया है महाराष्ट्र सरकार अब रो “रिया” है!”
सुनने में आया है महाराष्ट्र सरकार अब रो “रिया” है!
— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 19, 2020
संबित पात्रा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “पहले महाराष्ट्र सरकार सो “रिया” था फिर संजय राउत सुशांत परिवार को धो “रिया” था अब मुंबई में सरकार रो “रिया” है दोस्तों जल्दी ही सुनेंगे महाराष्ट्र सरकार जा “रिया” है।”
पहले महाराष्ट्र सरकार सो “रिया” था
फिर संजय राउत सुशांत परिवार को धो “रिया” था
अब मुंबई में सरकार रो “रिया” है
दोस्तों जल्दी ही सुनेंगे महाराष्ट्र सरकार जा “रिया” है।#महाराष्ट्रसरकार_रो_रिया_है— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 19, 2020
बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई को जांच सौंपे जाने के कदम का लगातार विरोध किया है। अभिनेता को 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाया गया था जिसके बाद पूरे देश में राजनीतिक बवाल मच गया।
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सीबीआई जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं और उनका मानना है कि सच्चाई वही रहेगी चाहे कोई भी एजेंसी मामले की जांच करे। यह बात सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुधवार सुबह सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच के आदेश देने के बाद उनके वकील ने कही।
उल्लेखनीय है कि, सुशांत का शव 14 जून को उसके मुंबई में बांद्रा स्थित उनके फ्लैट से बरामद हुआ था। अभिनेता के मौत की ख़बर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, किसी को अंदाजा नहीं था कि फिल्म जगत का एक ऐसा कलाकार जिसने इतने थोड़े से वक्त में इतना मुकाम हासिल किया है वो कुछ ऐसा कदम उठा सकता है।