कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख से अधिक हो जाने को लेकर शुक्रवार को आरोप लगाया कि अब सरकार गायब हो गई है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘20 लाख का आंकड़ा पार, ग़ायब है मोदी सरकार।’’ कांग्रेस नेता ने 17 जुलाई का अपना एक ट्वीट रीट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इसी गति से मामले बढ़ते रहे तो 10 अगस्त तक संक्रमण के मामले 20 लाख को पार कर जाएंगे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने 17 जुलाई को अपने ट्वीट में लिखा था, “10,00,000 का आँकड़ा पार हो गया। इसी तेज़ी से कोरोना वायरस (COVID-19) फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए।”
20 लाख का आँकड़ा पार,
ग़ायब है मोदी सरकार। https://t.co/xR9blQledY— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2020
भारत में 24 घंटे के भीतर पहली बार कोरोना वायरस (कोविड-19) के 60,000 से अधिक मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या शुक्रवार को 20 लाख के पार चली गई और जान गंवाने से मृतकों की संख्या 41,585 हो गई। जबकि इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 13.78 लाख पर पहुंच गई। महज दो दिन पहले ही कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 19 लाख के पार पहुंची थी।
देश में कोविड-19 के मामलों को एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का वक्त लगा था और 59 दिन में यह आंकड़ा 10 लाख के पार चला गया। इसके बाद संक्रमण के मामलों को 20 लाख का आंकड़ा पार करने में महज 21 दिन का वक्त लगा। यह लगातार नौवां दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 62,538 मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 20,27,074 पर पहुंच गए। बीते 24 घंटे में 886 और लोगों के इस संक्रामक रोग से दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या 41,585 पर पहुंच गई। साथ ही इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 13,78,105 हो गई यानी कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 67.98 प्रतिशत है।
देश में अब भी 6,07,384 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार छह अगस्त तक कोविड-19 के लिए 2,27,88,393 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 6,39,042 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।