पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा का 78 साल की उम्र में निधन, अस्पताल में थे भर्ती

0

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC)के अध्यक्ष सोमेन मित्रा (Somen Mitra) का कोलकाता के एक अस्पताल में देर रात निधन हो गया है। वह 78 साल के थे। बीते कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी और इलाज के लिए वह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।

सोमेन मित्रा

सोमेन मित्रा के निधन की खबर पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये जानकारी साझा की है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया, “WBPCC प्रमुख सोमेन मित्रा ने कुछ देर पहले ही आखिरी सांसें ली हैं। यह हमारे लिए बड़ी क्षति है, हमारी संवेदनाएं दादा के परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

 

वायनाड से सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमेन मित्रा के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “इस कठिन समय में सोमेन मित्रा के परिवार और दोस्तों को मेरा सारा प्यार और समर्थन है। हम उनको प्यार, शान और सम्मान के साथ याद करेंगे।”

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सोमेन मित्रा को कुछ दिनों पहले ही किडनी की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। उन्होंने गुरुवार (30 जुलाई) की देर रात 1.30 बजे आखिरी सांस ली। वहीं उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया गया था, इसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

बता दें कि, कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा के पूर्व सांसद सोमेन मित्रा का जन्म 31 दिसंबर 1941 को हुआ था। उनका एक बेटा भी है। दिग्गज कांग्रेसी नेता 1972 से 2006 तक कोलकाता में सियालदह विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे।

Previous article“Why I think Sushanth Singh Rajput was murdered”: BJP MP Subramanian Swamy makes stunning allegation
Next articleकांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज बोले- सरकार ने उनकी नज़रबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट से झूठ बोला, मुझे हिरासत में रखा गया है