भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार, राहुल गांधी बोले- 10 अगस्त तक 20 लाख से ज़्यादा होंगे केस

0

देश में घातक कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया है। तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भविष्यवाणी की है। राहुल का मानना है कि 10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज्यादा संक्रमित होंगे।

Express Photo by Prem Nath Pandey

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, “10,00,000 का आँकड़ा पार हो गया। इसी तेज़ी से कोरोना वायरस (COVID-19) फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए।”

देश में कोरोना के अब तक कुल 10 लाख 5 हजार 637 केस सामने आ चुके हैं। इसमें अब तक 6,36,602 लोग कोरोना महामारी से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 25,609 लोगों की महामारी के चलते मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह कहा कि अभी तक करीब 63.25 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

वहीं, पूरी दुनिया में अब तक करीब 1.40 करोड़ कोरोना केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 5 लाख 92 हजार 628 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 82 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।

Previous articleDom Sibley and Ben Stokes add unbroken 126 runs for fourth wicket to put England on top in second Test at Emirates Old Trafford
Next articleमध्य प्रदेश: गुना में दलित किसान परिवार की पिटाई के मामले में आईजी, कलेक्टर, एसपी को हटाए जाने के बाद 6 पुलिसकर्मी निलंबित