उत्तर प्रदेश: कोरोना वायरस की चपेट में आने से पूर्व मंत्री व सपा नेता का निधन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के थे सदस्य

0

देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी घातक कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता एवं पूर्व मंत्री घूरा राम की गुरुवार तड़के कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश

घूरा राम के पुत्र सन्तोष कुमार ने बताया कि गुरुवार तड़के चार बजे उनके पिता का लखनऊ की किंगजार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। उन्होंने बताया कि घूरा राम को गत 14 जुलाई की देर रात्रि कफ व सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार को उनकी मेडिकल जांच की रिपोर्ट आयी, जिसमें उनके कोरोना वायरस (कोविड-19) से पीड़ित होने की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि कल से कफ व रक्तचाप की परेशानी बढ़ी और उनकी हालत बिगड़ गई थी। बसपा संस्थापक कांशी राम के विश्वस्त सहयोगी रहे घूरा राम वर्ष 1993 , 2002 व 2007 में जिले की रसड़ा सुरक्षित सीट से विधायक रहे तथा मायावती सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे। हाल ही में वह समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए थे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घूरा राम को दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया था।

समाजवादी पार्टी ने अपने नेता के निधन पर शोक जताया है। पार्टी ने अपने ट्विटर अकांट पर लिखा कि ‘समाजवादी पार्टी एवं दलित समाज के वरिष्ठ, कर्मठ और लोकप्रिय नेता पूर्व मंत्री श्री घूरा राम जी का आकस्मिक निधन अत्यंत हृदय विदारक! शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना एवं दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान”।

गौरतलब है कि, भारत में पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 30,000 से अधिक मामले सामने आने के साथ गुरुवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 9,68,876 पर पहुंच गए जबकि 606 लोगों की मौत के साथ अब तक 24,915 लोग जान गंवा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 32,695 मामले सामने आए। इस संक्रामक रोग से 6,12,814 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,31,146 लोग अब भी संक्रमित हैं। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleसुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही ट्रोल हो रहीं रिया चक्रवर्ती को मिली रेप और जान से मारने की धमकी, शेयर किया स्‍क्रीनशॉट
Next articleTeam Sachin Pilot hires Mukul Rohatgi, Harish Salve; Twitterati react to choice of ‘Arnab Goswami and Navika Kumar equivalents’ in judiciary