भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता व अंतरराष्ट्रीय स्तर की कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि, जिस ट्वीट को लेकर बबीता फोगाट को ट्रोल किया जा रहा हैं, उसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी।
दरअसल, भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पिछले लगभग 2 महीने से जारी गतिरोध को कम करने की दिशा में अहम कदम उठाया गया। सोमवार (6 जुलाई) को दोनों देशों की सेनाएं हिंसक झड़प वाली गलवान घाटी से करीब डेढ़ किलोमीटर पीछे तक हट गईं। इसी मामले पर भारतीय रेसलर बबीता फोगाट ने एक ट्वीट किया है। अपने इस ट्वीट के बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई।
चीनी सैनिकों के पीछे हटने की खबर के बाद बबीता फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में ट्वीट किया। अपने ट्वीट में बबीता ने लिखा, “झुकते भी हैं झुकाने वाला चाहिए। पीछे भी हटते हैं हटाने वाला चाहिए। चट्टान जैसा मजबूत नेता नरेंद्र मोदी चाहिए।”
बबीता के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ट्विटर यूजर्स ने बबीता से भी सवाल पूछा कि जब कोई भारतीय सीमा में नहीं आया था तो पीछे हटने के क्या मायने हैं?
झुकते भी हैं झुकाने वाला चाहिए।
पीछे भी हटते हैं हटाने वाला चाहिए।
चट्टान जैसा मजबूत नेता नरेंद्र मोदी चाहिए।#चीन_पीछे_भाग_रहा_है— Babita Phogat (@BabitaPhogat) July 6, 2020
एक यूजर ने लिखा, “फोटो खिंचाते है केमरा वाला चाहिए। देश बेचते हैं खरीदने वाला चाहिए। अंधभक्तो को फेंकने वाला नेता फेकेंद्र भेदी चाहिए।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “लेकिन वो तो घुसा ही नही था, थूक के चाटना माफिवीरों की पुरानी आदत है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब चीन ने घुसपैठ की नहीं तो पीछे क्यों हट रहा है? राहुल गांधी ने सच कहा था न?”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब हमारे प्रधानमंत्री जी कह चुके है कि ना कोई हमारी सीमा में घुसा है ना ही कोई कैंप किसी के कब्जे में है तो पीछे कैसे हटा कोई प्रधानमंत्री जी की माने की आपकी या फिर यह कहना चाहती है कि हमारा प्रधानमंत्री झूठा है।” इसी तरह तमाम यूजर्स बबीता फोगाट के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
भौकने वाले कभी काटते नही,
गरजने वाले बादल बरसते नही
मनमोहन सिंग अक्सर खामोश रेहते है
क्युकी उनके बोलते है.लो हमे भी आता है कुछ भी बनाने
— जर्नलिस्ट चांद नवाब (@fake_patrakar) July 6, 2020
झुकते भी हैं झुकाने वाला चाहिए….. झुक गया मोदी
पीछे भी हटते हैं हटाने वाला चाहिए…. हट गया मोदी
हवाबाज़ जैसा नेता सुरेंदर नहीं चाहिए #चीन_पीछे_भगा_रहा_हैhttps://t.co/5UJOXayKLR— Jaspal S (@Bit_2_close) July 6, 2020
कितना बढिया है कि चीनी ऐप बन्द करने से चीन ने 2 किलोमीटर अपनी ज़मीन छोड़ दिया क्योंकि महान 56 इंची ''ना कोई घुसा है ना कुछ कब्जा हुवा है''के बाद,अगर paytm flipkart और सारे चीनी मोबाइल बन्द कर दे तो तिब्बत आज़ाद हो जायेगा ग़ज़ब है ना क्यो
— Congress Social Media Volunteer (@CSMVIndia) July 6, 2020
फोटो खिंचाते है केमरा वाला
चाहिए।
देश बेचते हैं खरीदने वाला
चाहिए।
अंधभक्तो को फेंकने वाला नेता फेकेंद्र भेदी
चाहिए।— Shad Roaman (@serial_killer57) July 6, 2020
बंद करो, खुले में हगना बंद करो… तुम्हारे पप्पा ने कहा कि कोई आया ही नहीं तो धकेला कैसे गया ? अपने पप्पा की बात को झूठा साबित कर रही हो ?
शर्म है कि नहीं ??— अंजू श्रीवास्ती انجو سری واستو (@Iamanjusree) July 6, 2020
लेकिन वो तो घुसा ही नही था, थूक के चाटना माफिवीरों की पुरानी आदत है
— Dinesh Yadav (@dineshyadav1980) July 6, 2020
जब हमारे प्रधानमंत्री जी कह चुके है कि ना कोई हमारी सीमा में घुसा है ना ही कोई कैंप किसी के कब्जे में है तो पीछे कैसे हटा कोई
प्रधानमंत्री जी की माने की आपकी
या फिर यह कहना चाहती है कि हमारा प्रधानमंत्री झूठा है।— Pooja meena (@Poojameena110) July 6, 2020
भक्तों का बाप कह रहा हैं "कोई घुसा ही नही हैं" ?
भक्तों की फौज कह रही है #चीन_पीछे_भाग_रहा_है
— R k Rajasthani ??? (@rkrajasthani64) July 6, 2020
माने आपका मुंह बोला बाप सच में झूठा निकला…
"न कोई वहां हमारी सीमा में घुसा था
और न घुस आया है
और ना ही कोई घुसा हुआ है,
न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है"#मोदी_झूठा_है— No Drama Please (@NoDramaPlease14) July 6, 2020
मोदी ने तो कहा था कि "ना को8 घुसा हे , ना कोई अंदर आया है""।
जब चाइना वाले आए ही नहीं थे तो पीछे कैसे गए?
ये तेरे जैसे #मंदबुद्धि_बालक की सोच से बाहर हे, क्यों की तेरा दिमाग में तो गोबर भरा है।— Jay balaji (@Jaybalaji9) July 6, 2020