BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सुप्रीम कोर्ट से जगन्नाथ यात्रा की अनुमति मांगी

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि वह कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर पुरी की भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा पर रोक लगाने वाले अपने आदेश की समीक्षा करे।

संबित पात्रा

संबित पात्रा ने रविवार (21 जून) को ट्वीट किया, ‘‘आज मैंने सुप्रीम कोर्ट के पुराने आदेश पर स्पष्टीकरण/समीक्षा के लिए एक अर्जी दी है और 23 जून को पुरी में श्री जगन्नाथ महाप्रभु की पवित्र रथ यात्रा की अनुमति देने का अनुरोध किया है।’’ भाजपा नेता पात्रा को 2019 में पुरी लोकसभा सीट पर बीजद के पिनाकी मिश्रा के हाथों हार मिली थी। पुरी में नौ दिन लंबा रथ यात्रा समारोह 23 जून से शुरू होने वाला था।

भारत के प्रधान न्यायाधीश एस.ए. बोबड़े की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने 18 जून को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य और नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस साल ओडिशा की तीर्थ नगरी में रथयात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

पात्रा ने कहा, ‘‘आशा करतें हैं कि परमात्मा हमारी प्रार्थनाएं सुनेगा।’’ विश्व हिन्दू परिषद के महासचिव मिलिंद परांडे ने रविवार को कहा कि रथ यात्रा की अनुमति दी जानी चाहिए क्योंकि उसका आयोजन कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए भी किया जा सकता है।

Previous articleShocking! Arnab Goswami’s colleague Gaurav Arya insults India’s war veterans, warns them of public thrashing; Kavita Kaushik, Saif Ali Khan slam Republic TV founder for antics
Next articleसुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या पर बिहार के IPS अधिकारी ने लिखी इमोशनल पोस्ट