सलमान खान ने की फैंस से अपील, बोले- इस दुख की घड़ी में सुशांत सिंह राजपूत के फैंस और परिवार का साथ दें

0

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने बॉलीवुड को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है, कई दबी हुई सच्चाइयां लोगों के सामने लाई जा रही हैं। कई लोगों का कहना है कि, इंडस्ट्री ने सुशांत सिंह राजपूत को जरूरत के वक्त सपोर्ट नहीं किया, जिस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। सुशांत के आत्महत्या को लेकर लोग करण जौहर, सलमान खान सहित कई स्टार्स को भी दोष दे रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद चल रही तरह तरह की अटकलों के बीच अब इस मामले पर खुद सलमान खान ने अपनी बात रखी है।

सलमान खान

बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद करण जौहर, सलमान खान और कई स्टारकिड्स को सोशल मीडिया पर घेरा जा रहा है। सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए न्याय की मांग भी हो रही है। अब सलमान ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है। सलमान खान ने अपने फैन्स से अपील की है कि वे सुशांत के फैन्स का साथ दें।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “मैं अपने सभी फैन्स से अनुरोध करता हूं कि वे सुशांत के फैन्स का साथ दें और उनकी भाषा और कोसने पर न जाएं बल्कि इसके पीछे के इमोशन को देखें। कृपया उनके परिवार का समर्थन करें और उनके परिवार और फैन्स के साथ खड़े हों क्योंकि किसी अपने को खोना बहुत दर्दनाक होता है।”

गौरतलब है कि, सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में रविवार (14 मई) की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत का सोमवार को मुंबई के व‍िले पार्ले स्‍थित श्‍‍मशान घाट पर परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, किसी को अंदाजा नहीं था कि फिल्म जगत का एक ऐसा कलाकार जिसने इतने थोड़े से वक्त में इतना मुकाम हासिल किया है वो कुछ ऐसा कदम उठा सकता है।

Previous article“Boycott Karan Johar, YRF films, Salman Khan”: Online petition garners almost 40 lakh signatures; Salman Khan’s poster removed from Being Human shop in Sushant Singh Rajput’s home town Patna
Next articleचीनी सोशल मीडिया साइट ने पीएम मोदी और भारतीय विदेश मंत्रालय के सीमा विवाद पर दिए बयान को हटाया