लगातार 12वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल का दाम, जानें क्या है आपके शहर में आज का रेट

0

कोरोना महामारी के बीच भी जनता पर महंगाई की मार लगातार बढ़ती जा रही है। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला एक बार फिर से शुरु हो गया है, जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आम लोगों की जेब पर पेट्रोल-डीजल की महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने आज (बुधवार, 17 जून) लगातार 12वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

पेट्रोल

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी आज लगातार 12वें दिन जारी रही और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुँच गया जबकि डीजल की कीमत पहली बार 76 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 53 पैसे बढ़कर 77.81 रुपये प्रति लीटर हो गई जो 10 नवंबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल के मूल्य में 64 पैसे की वृद्धि के साथ यह पहली बार 76 रुपये के पार 76.43 रुपये प्रति लीटर बिका।

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 07 जून से रोजाना बढ़ रहे हैं। इन 12 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल नौ प्रतिशत और डीजल 10 प्रतिशत से अधिक महँगा हो चुका है। इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 6.55 रुपये और डीजल में 7.04 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की कीमत कोलकाता और मुंबई में आज 51-51 पैसे बढ़कर क्रमश: 79.59 रुपये और 84.66 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई। चेन्नई में यह 46 पैसे बढ़कर 81.32 रुपये प्रति लीटर रही। डीजल कोलकाता में 58 पैसे महँगा होकर 71.96 रुपये, मुंबई में 61 पैसे महँगा होकर 74.93 रुपये और चेन्नई में 54 पैसे की वृद्धि के साथ 74.23 रुपये प्रति लीटर बिका।

तेल कंपनियों ने 7 जून से जब दोनों ईंधनों के दाम में दैनिक संशोधन की शुरुआत की है तब से लगातार दाम बढ़ते चले गये हैं। इससे पहले कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते लगातार 82 दिन तक दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। ख़बरों के मुताबिक, आने वाले दिनों में ईंधनों के दामों में ओर बढ़ोतरी हो सकती है। (इंपुट: एजेंसी के साथ)

Previous articleHPBOSE 12th Results 2020: Himachal Pradesh Board of Secondary Education declares HPBOSE 12th Results 2020 @ hpbose.org
Next articleअर्नब गोस्वामी के बाद अब ‘न्यूज 18 इंडिया’ के एंकर अमीश देवगन के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज, कांग्रेस नेता ने दर्ज कराई शिकायत