केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा टी. 15 जून को डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीपीएम (CPM) राज्य समिति के सदस्य मोहम्मद रियाज के साथ शादी के बंधन में बंधेगी। इस शादी में दोनों के परिवारों के कुछ खास लोग ही शामिल होंगे।
बता दें कि, 40 वर्षीय वीणा और 44 साल के रियाज दोनों ही तलाकशुदा हैं, ऐसे में दोनों की ही यह दूसरी शादी है। 44 वर्षीय रियास की पहले डॉ समीहा सेठलवी से शादी हुई थी। हालांकि, वे 2015 में शादी के 13 साल बाद अलग हो गए। उनके 13 और 10 साल की उम्र के दो बेटे हैं। वहीं, पहले पति से वीणा का एक बेटा है।
सूत्रों के अनुसार, रियास और वीना तिरुवनंतपुरम में एक निजी समारोह में शादी करेंगे, जहां केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही भाग लेंगे। शादी का रजिस्ट्रेशन दोनों पहले ही करा चुके हैं।
बेंगलुरू में खुद की कंपनी चला रही वीणा पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। इससे पहले वह ओरेकल में आठ साल तक काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह आरपी टेकसॉफ्ट में दो साल सीईओ के पद पर भी काम कर चुकी हैं। जबकि छात्र नेता रहे रियाज एक वकील हैं। रियाज ने 2009 लोकसभा चुनाव में कोकीझाड सीट पर किस्मत आज़माई थी, लेकिन वह कांग्रेस प्रत्याशी एमके राघवन के सामने पराजित हो गए थे। रियाज सीपीआई-एम स्टेट कमेटी के सदस्य भी हैं।
डीवाईएफआई के एक नेता ने बताया कि रियाज और वीणा कई वर्षों से एक दूसरे को जानते हैं। दोनों का तलाक लगभग पांच साल पहले हुआ था। दोनों ने अपनी दोस्ती को अब रिश्ते में बदलने को ठानी है। बताया जा रहा है कि दोनों ने खुद एक दूसरे को चुना है और इस शादी का फैसला लिया है।