आम्रपाली मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, फ्लैट खरीदारों को बकाया लोन दें बैंक

0

आम्रपाली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फ्लैट खरीदारों को राहत प्रदान करते हुए बुधवार (10 जून) को बैंकों और वित्तीय संस्थानों से बकाए ऋण राशि का भुगतान करने को कहा।

file photo

न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की खंडपीठ ने यह आदेश मौजूदा स्थितियों को ध्यान में रखकर सुनाया क्योंकि फंड की कमी के कारण हाउसिंग परियोजनाएं बंद पड़ी हैं। कोर्ट ने नोएडा प्राधिकरण को यह भी निर्देश दिया कि बिल्डरों द्वारा देर से ब्याज चुकाए जाने पर वह अत्यधिक ब्याज दर न लगाएं। यह ब्याज दर आठ प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती है। खंडपीठ ने फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) को लेकर भी निर्देश जारी किए। कोर्ट ने रिसीवर के माध्यम से शेष एफएआर की बिक्री की अनुमति दी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी तक इस्तेमाल नहीं हुआ एफएआर 2.75 पर होगा न कि 3.5 पर। यदि एफएआर में कोई वृद्धि होती है, तो यह नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों द्वारा तय किया जाएगा। खंडपीठ ने फैसले में यह भी कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के घर खरीदारों की स्थिति जस की तस है, क्योंकि परियोजना के अधूरे कामों में प्रगति नहीं हुई है।

कोर्ट ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से कहा कि वे बैंकों और वित्तीय सहायता देने को राजी अन्य संस्थानों को यह तो बता दें कि उन्हें काम पूरा करने के लिए एक बार में कितनी धनराशि की जरूरत होगी? खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 17 जून की तारीख मुकर्रर की है। उस दिन रिसीवर की अतिरिक्त सलाह पर कुछ और दिशानिर्देश जारी किये जाएंगे। (इंपुट: एजेंसी के साथ)

Previous articleअरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली में अस्पतालों को आरक्षित करने के संबंध में उपराज्यपाल का फैसला लागू करेंगे
Next articleKerala Chief Minister Pinarayi Vijayan’s daughter set to marry DYFI National President PA Muhammad Riyas