केरल: अर्नब गोस्वामी के बाद अब जी न्यूज के एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में FIR दर्ज, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

0

अंग्रेजी समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के एंकर और संस्थापक अर्नब गोस्वामी के बाद अब ज़ी न्यूज़ के संपादक व एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ गुरुवार को केरल में गैर-जमानती धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस में शिकायत दर्ज किए जाने के बाद सुधीर चौधरी केरल में गिरफ्तारी का सामना कर रहे है। FIR की कॉपी एंकर सुधीर चौधरी ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

सुधीर चौधरी

सुधीर चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा, “ये रहा मेरा पुलित्ज़र पुरस्कार, सच की रिपोर्टिंग करने के लिए, प्रशस्ति पत्र साझा कर रहा हूँ- मेरे खिलाफ केरल पुलिस द्वारा गैर-जमानती धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। असुविधाजनक तथ्यों को उजागर करने का पुरस्कार। मीडिया के लिए एक स्पष्ट संदेश…।”

एफआईआर के मुताबिक, “11 मार्च, 2020 को ज़ी न्यूज़ चैनल पर एक शो “डीएनए” प्रसारित किया गया। इस शो के दौरान आरोपी सुधीर चौधरी ने एक प्रोग्राम पेश किया जिसमें मुस्लिम धर्म को अपमानित किया गया।” 11 मार्च को प्रसारित हुए इस शो का हाईलाइट ‘जिहाद चार्ट’ था। अपने इस शो में सुधीर चौधरी ने दर्शकों को विस्तार से ‘जिहाद के प्रकार’ समझाए थे।”

अपने खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद सुधीर चौधरी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “केरल पुलिस ने मेरे ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती धाराओं में FIR दर्ज की है। आरोप लगाया है कि DNA में #ZameenJihad का मुद्दा उठाकर मैंने मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।मेरा सवाल: क्या भारत में जिहाद का मुद्दा उठाना गुनाह है? जिहाद का नाम लिया तो जेल में डाल देंगे?”

गौरतलब है कि, सुधीर चौधरी द्वारा शो में दिखाए गए “जिहाद चार्ट” को लेकर खूब विवाद हुआ था। ट्विटर पर उनकी काफी आलोचना हुई थी। इसके अलावा उनका मज़ाक भी उड़ाया गया था।

Previous articleCOVID-19 Lockdown: 15 migrant workers killed after being run over by train in Maharashtra
Next article‘Breaking News’ by Krushna Abhishek of The Kapil Sharma Show: “Bharti Singh and gang in Essel World in quarantine”