सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है। कुल 41 नए मामले भी सामने आए हैं और अब तक कुल 193 बीएसएफ जवान संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना वायरस से बल के कर्मियों की मौत होने का यह पहला मामला है।
फाइल फोटोसमाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बल में कोरोना वायरस के 41 नए मामले सामने आए हैं। बीएसएफ में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर अब 193 हो गए हैं। दो जवान इस रोग से उबर चुके हैं। बता दें कि, पिछले महीने सीआरपीएफ के 55 वर्षीय एक उप निरीक्षक की संक्रमण से मौत हो गई थी।
बता दें कि, देश के अलग-अलग राज्यों में बीएसएफ के जवानों में कोरोना के संक्रमण पाए जाने के बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। बुधवार को राजस्थान के जोधपुर से बीएसएफ के 30 जवानों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर आई थी।
बता दें कि, देश में घातक कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता रहा है, जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। भारत में कोरोना वायरस से 1800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 53000 से अधिक मामले सामने आ चुके है।