लॉकडाउन के बीच KBC-12 की शूटिंग पर अमिताभ बच्चन ने दी सफाई, लोगों ने अभिनेता पर उठाए थे सवाल

0

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते लागू लॉकडाउन के बीच लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग शुरू कर दी है और हाल ही में उनके द्वारा किए गए ब्लॉग पोस्ट को देखकर यह मालूम पड़ता है कि सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन न करने के लिए लोगों की आलोचना को लेकर वह आशंकित हैं।

अमिताभ बच्चन
फाइल फोटो

अपने पोस्ट में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि सभी आवश्यक एहतियाती उपायों के साथ इसकी शूटिंग की गई है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में कहा, “हां मैंने काम किया है… इससे परेशानी है, तो इसे अपने तक ही सीमित रखें… लॉकडाउन की इस परिस्थिति में यहां कुछ कहने की कोशिश न करें… जितना संभव हो सके, पर्याप्त मात्रा में सावधानियां बरती गईं… दो दिन के काम को एक ही दिन में निपटा लिया गया… शाम के छह बजे काम शुरू किया गया है और कुछ ही देर में खत्म कर लिया गया है।”

गौरतलब है कि, लॉकडाउन के बीच ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) की शूटिंग के लिए कई लोगों ने अमिताभ बच्चन पर सवाल उठाए थे। बता दें कि, टेलीविजन का मशहूर गेमिंग रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन की तैयारी शुरू हो गई है। कोरोना महामारी के दौर में चयन प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है। लॉकडाउन के बीच शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अपने घर से प्रतिभागियों के चयन के लिए शूटिंग की है।

बता दें कि, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन लेकर सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अमिताभ बच्चन ख़ुद इसके बारे में बताते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में अमिताभ केबीसी के 12वें सीजन में रजिस्ट्रेशन के बारे में बता रहे हैं। इस नए सीजन का कांसेप्ट डायरेक्टर नितेश तिवारी ने दिया है।

Previous articleFearing arrest, Arnab Goswami moves Supreme Court again; days after Saif Ali Khan’s co-star Kubbra Sait and FIR actress Kavita Kaushik slammed him for shenanigans
Next articleगिरफ्तारी के डर से ‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक अर्नब गोस्वामी ने फिर से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, मुंबई में दर्ज नई FIR को रद्द करने की मांग की