लॉकडाउन: लखनऊ में धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक, त्योहारों के लिए पुलिस ने जारी की गाइडलाइन

0

लॉकडाउन के दौरान आने वाले त्योहार को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है। लखनऊ पुलिस ने राज्य की राजधानी में आगामी त्यौहारों के लिए धार्मिक और सामाजिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पशुओं के वध और बिक्री और मांस के परिवहन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

लखनऊ
फाइल फोटो

अरोड़ा द्वारा जारी की गई 21-सूत्रीय सलाह में कहा गया है कि पांच या अधिक व्यक्ति बिना अनुमति के एक समूह में एकत्रित नहीं होंगे। इसमें कहा गया है कि जो लोग इन दिशानिर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, चीनी पतंग के मांझा की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। तीन पुलिस कर्मियों के मांझा से गंभीर रूप से घायल होने के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया है।

एडवाइजरी में आगे कहा गया है, “सोशल मीडिया समूह के ग्रुप एडमिन यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी सदस्य समूह में फर्जी समाचार/भड़काऊ संदेश पोस्ट नहीं करे। यदि कोई भी सदस्य इस तरह के संदेश को पोस्ट करता है, तो एडमिन उस संदेश को हटाने से पहले उस व्यक्ति को समूह से हटा देगा। साथ ही पुलिस को इस बारे में सूचित किया जाएगा।”

एडवाइजरी में यह गया है कि यह आदेश 30 मई तक या अगले आदेशों तक लागू रहेगा। रमजान के अलावा, मई में बुद्ध पूर्णिमा, ईद उल-फितर और बड़ा मंगल सहित कई त्योहार हैं। समारोहों पर प्रतिबंध लगाकर, लखनऊ पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि समारोहों के दौरान कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleआगरा के क्वारेंटाइन सेंटर में संदिग्ध मरीजों के साथ अछूतों जैसा व्यवहार, फेंककर दिया जा रहा खाने-पीने का सामान, वीडियो वायरल
Next articleCBSE Class 10 and 12 Exams and Results 2020: Central Board of Secondary Education begin discussions on remaining exams, evaluation process @ cbse.nic.in