“आप कभी देश का पीएम बनना चाहते हैं?”, फैन के इस सवाल पर अमिताभ बच्चन ने दिया ये जवाब

0

महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की उन दिग्गज हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर भी करते रहते हैं। इस बीच, महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ब्लॉग के 12 साल पूरे होने पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट पर उनके एक फैन ने एक अजीब सा सवाल पूछा, जिसका जवाब उन्होंने जवाब भी दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अमिताभ बच्चन
फाइल फोटो

दरअसल, उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने उनसे पूछा- “सर आप कभी देश का पीएम बनना चाहते हैं?” फैन के कमेंट पर जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, “अरे यार, सुबह सुबह शुभ शुभ बोलो।” अमिताभ बच्चन का यह जवाब अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके इस जवाब पर लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बता दें कि, हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की उन दिग्गज हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर भी करते रहते हैं। कई बार अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है।

Previous articleदिल्ली: 50 वर्षीय डॉक्टर ने की आत्महत्या, पुलिस को घर से मिला सुसाइड नोट
Next articleSinger Sona Mohapatra deletes tweet calling for reforms in Islam; says she lost out concerts to Armaan Malik, Salim-Sulaiman in Islamic countries