“आलू एक दर्जन, दयालु दो दर्जन”, BJP के पूर्व सांसद ने उड़ाई भाजपा के वर्तमान सांसद की खिल्ली

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने भाजपा सांसद पर तंज कसा है।

परेश रावल

दरअसल, परेश रावल ने गुरुवार शाम को अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की।इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “आलू एक दर्जन, दयालु दो दर्जन।” बता दें कि, परेश रावल ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें सांसद सत्यदेव पचौरी भी नजर आ रहे है, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।

तस्वीर में भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी गरीबों के लिए खाना बनवाने से पहले एक पतीले में आलू डालते हुए फोटो खिंचा रहे हैं। तस्वीर में एक महिला ने चेहरे पर मास्क भी लगा रखा है, इस फोटो में कई भाजपा कार्यकर्ता मुस्कुराते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर प्रतीत होता है कि यह तस्वीर लॉकडाउन के दौरान की है।

परेश रावल के ट्विटर हैंडल से यह तस्वीर पोस्ट होने के बाद वायरल होना शुरु हो गई है। सत्यदेव पचौरी की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स भी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Previous articleकोरोना वायरस: बबीता फोगाट ने जमातियों को लेकर किया विवादित ट्वीट, सोशल मीडिया पर जमकर हुईं ट्रोल, भड़के यूजर्स ने की अकाउंट संस्पेंड करने की मांग
Next articleBJP worker and Indian wrestler from Haryana, whose family earned fame from ‘Muslim’ Aamir Khan’s Dangal, faces condemnation for Islamophobic tweet, #SuspendBabitaPhogat trends