ऐश्वर्या राय को लेकर यूजर ने किया भद्दा कमेंट, अमिताभ बच्चन ने करारा जवाब देकर कर दी बोलती बंद

1

हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की उन दिग्गज हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर भी करते रहते हैं। इस बीच, महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ट्रोलर को करार जवाब दिया है। बता दें कि, एक यूजर ने उनकी बहु ऐश्वर्या राय बच्चन पर एक ऐसा कमेंट कर दिया कि जिसे देख अमिताभ बच्चन को गुस्सा आ गया और उन्होंने ट्रोलर को करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी।

ऐश्वर्या राय

दरअसल, बैसाखी पर्व के मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म सुहाग के गाने ‘तेरी रब ने बना दी जोड़ी’ की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिसमें वो भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”बैसाखी के पावन अवसर पर, लें बारम बार बधाई। ये दिन हर दिन मंगलमय हो, हम सब की यही दुहाई। हर्षित पल औ मधुमय जीवन, अपने घर मनाएं। सुख शांत सुरक्षित रहें सदा, ईश्वर से यही दुआएं।”

अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर अक्षय शर्मा नाम के एक यूजर ने उनसे पूछा- ‘ऐश्वर्या कहां है रे बूढ़े।’ जिसके बाद अमिताभ ने करारा जवाब देते हुए लिखा, “वो वहां है, जहां आप कभी नहीं पहुंच पाएंगे, बाप रे बाप!” अमिताभ यहां ही नहीं रूके। उन्होंने फिर जवाब दिया, “सॉरी एक और टाइपो…. एंड होना चाहिए ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’।”

यह जवाब देखते ही यूजर को समझ आ गया कि उससे गलती हुए है और उसने रिल्पाई करते हुए लिखा, “आप तो बुरा मान गए सर, इतना भी कोई नाराज होता है क्या चाहने वालों से।”

Previous articleAaj Tak removes Jamia Millia Islamia University’s photo from unrelated report on drug peddlers’ arrest after public roasting
Next articleकांग्रेस ने लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया, वित्तीय पैकेज की घोषणा नहीं होने पर उठाया सवाल