नौ बजे नौ मिनट: महाराष्ट्र के सोलापुर एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, देखें वीडियो

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार रात ‘नौ बजे नौ मिनट’ के आह्वान के दौरान महाराष्ट्र के सोलापुर एयरपोर्ट पर भीषण आग लग गई। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पटाखें जलाने के कारण यह आग गई है। हालांकि, इस घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

महाराष्ट्र

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आग को देखते ही दमकल विभाग को कॉल किया। इसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि यह आग बहुत ज्यादा बड़ी नहीं थी लेकिन फिर भी दमकल कर्मियों को इस को बुझाने में थोड़ा समय लगा। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि घटना के दौरान वहां पर कोई यात्री मौजूद नहीं था।

बता दें कि, कोरोना वायरस के चलते देश में लॉक डाउन लगा हुआ है, जिसकी वजह से ना तो सड़कों पर कोई है और ना ही कोई भी एयरलाइंस देश में चल रही हैं। सभी एयरलाइंस बंद होने की वजह से मौके पर कोई भी आम जन मौजूद नहीं था।

वहीं, चेन्नै के एर्नावुर इलाके में बीती रात एक कूड़े के ढेर में आग लग गई। दरअसल, कुछ लोगों ने पटाखे फोड़े थे जो कूड़े के ढेर पर आ गिरे। हालांकि दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नौ बजे नौ मिनट’ के आह्वान का पालन करते हुए करोड़ों देशवासियों ने रविवार रात नौ मिनट तक अपने घरों की बत्तियां बुझा दीं और दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई। जहां कुछ लोगों ने दीये के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की तो वहीं कुछ लोगों ने इस अवसर पर पटाखे जलाने वालों की आलोचना की।

Previous articleनौ बजे नौ मिनट: पटाखे जलाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने यूं जताई नाराजगी, शेयर किए वीडियो
Next articleमहाराष्ट्र: BJP विधायक ने तोड़े लॉकडाउन के नियम, जन्मदिन के मौके पर लोगों को बांटा अनाज, FIR दर्ज