कोरोना वायरस: भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक के लिए सभी पैसेंजर ट्रेनों को किया रद्द

0

भारत में खतरनाक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे मंत्रालय ने 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेनों की सर्विसेज़ को सस्पेंड कर दिया है।

File Photo: Indian Express

रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, 31 मार्च तक देश में सिर्फ मालगाड़ियां ट्रेने ही चलेंगी। कोरोना के संक्रमण से आम जनता को बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। ट्रेनों में सामान्‍य रूप से अक्‍सर भीड़ होती है, सारे कोच खचाखच भरे रहते हैं। ऐसे में संक्रमण बहुत घातक रूप ले सकता है।

बता दें कि, भारत में कोरोना वायरस की वजह से दो और मौत का मामला सामने आया है, इसके साथ ही देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। मुंबई के अलावा बिहार के पटना में 38 साल के एक शख्स की भी संक्रमण के कारण मौत हुई है। वह मुंगेर का था। हाल ही में सामने आए इन दो मामलों के साथ देश में कोरोना से अब तक कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि, देश में नए कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं रही हैं। भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव के कुल मामले 300 के पार हो गई हैं।

Previous articleLIVE: India’s coronavirus death toll rises to 7 as two men die in Bihar and Mumbai
Next articleDeclared Bigg Boss winner by Salman Khan, Sidharth Shukla stuns fans by deleting tweet on music video with Shehnaaz Gill aka Punjab’s Katrina Kaif