दुबई की रहने वाली अशरीना साफिया नाम की लड़की ने पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान पर धोखा देने और उसकी निजी तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगा है। साफिया का आरोप है कि शादाब और उसके रिश्तों का खुलासा होने के बाद पाकिस्तान का यह स्पिनर उसे चुप रहने की धमकी दे रहा है। अशरीना साफिया ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है और शादाब के साथ फोटो भी शेयर की है। साथ ही उन्होंने कुछ वॉट्सऐप चैट भी शेयर किया है।
अशरीना साफिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ”मैं शादाब खान को 2019 से जानती हूं। मैंने नजरअंदाज किया, लेकिन अब ये रिलेशनशिप मुझे और मेरे परिवार को प्रभावित कर रहा है। पहली बार हमारी मुलाकात वर्ल्ड कप 2019 में हुई थी। उनके साथ रहने के लिए मैंने विदेश यात्रा के लिए अब तक 15 हजार यूएस डॉलर खर्च किए हैं। मैं उनके साथ सीपीएल के लिए गयाना, बांग्लादेश और दुबई गई। वो संबंधों को हमेशा छुपाना चाहते थे, इसलिए मैंने भी इन्हें सार्वजनिक नहीं किया। पाकिस्तानी रिपोर्टर ने हमारी एक स्टोरी पब्लिश की, जिसके बाद शादाब का व्यवहार बदल गया। उन्होंने मुझे कई फोन नंबर्स और अकाउंट्स से मैसेज कर धमकी दी। उसने कहा कि अगर मैं रिलेशनशिप को लेकर कोई भी मीडिया के सामने बयान दूंगी तो वो मेरी आपत्तिजनक फोटो सार्वजनिक कर देंगे।”
उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ”शादाब खान मुझ पर दबाव बना रहे थे कि मैं खुद को उनकी फैन या दोस्त बताऊं और दोनों के बीच जो भी हुआ, उसके बारे में चुप रहूं। मैं उन्हें बचाना चाहती थी इसलिए मैंने कई बार ऐसा किया, लेकिन अब हद पार हो चुकी है। एक लड़का जो आपके साथ रिलेशनशिप रखे और अचानक ऐसा व्यवहार करे तो बुरा लगता है। वो भी मेरी इज्जत की बिना परवाह किए, ये कैसा लड़का है जो धार्मिक स्थल से आपत्तिजनक फोटो भेजता है।”
उन्होंने कई फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”हां, मैंने आप लोगों के संदेश देखे और मेरे लिए ये स्वीकार करना बहुत कठिन हैं कि हम यहां हैं। यह शेयर करना मेरे लिए निजी बात है, लेकिन मेरे पास सही करने के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। मैं सभी लड़कियों से माफी मांगना चाहती हूं, जिन्होंने मदद मांगी कि कोई उनका फायदा उठा रहा है जिसके साथ मैं हूं। अब मुझे पता चल गया है कि वो झूठ बोल रहा है। मुझे इसको शेयर करने से कुछ मिलने वाला तो नहीं है, लेकिन इससे अगर मैं एक भी लड़की की मदद कर पाई तो अच्छा लगेगा।”