दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले आरोप-प्रत्यारोप के बीच हिंसा की ख़बरे भी सामने आने लग गई है। देर रात आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि AAP विधायक पर भाजपा के गुंडों ने हमला कर दिया है और पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है।
संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर बीजेपी के गुंडों ने हमला कर दिया है। पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है, चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले और गुंडों के खिलाफ कार्यवाही करें।’
मॉडल टाउन के विधायक @akhilesht84 पर भाजपा के गुंडों ने हमला कर दिया है पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले और गुंडों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करें @ECISVEEP pic.twitter.com/ZGV480mK4p
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 7, 2020
आम आदमी पार्टी के आरोपों का जवाब देते हुए मॉडल टाउन से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा, ‘नशे में धुत्त आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी ने एक दलित बच्चे को मारा, जब जनता रोकने आई तो उसके साथ आई बदमाशों ने पत्थर भी चलाये और हवाई फायर किए। मॉडल टाउन के लाल बाग में आप उम्मीदवार के साथ हथियार बंद गुंडे घूम रहे हैं।’
नशे में धुत्त AAP उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी ने एक दलित बच्चे को मारा, जब जनता रोकने आयी तो उसके साथ आये बदमाशों ने पत्थर भी चलाये और हवाई फायर किए
मॉडल टाउन के लाल बाग में AAP उम्मीदवार के साथ हथियार बंद गुंडे घूम रहे हैं pic.twitter.com/ygm2MjbqoH
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 7, 2020
बता दें कि, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आज (शनिवार, 8 फरवरी) मतदान होना है और 11 फरवरी को मतगणना होनी है। दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। हालांकि, कांग्रेस की स्थिति भी पिछले चुनाव के मुकाबले मज़बूत लग रही है। ऐसे में सभी दलों की तरफ से लगातार जीत के दावे किए गए हैं।