कॉमेडियन कुणाल कामरा पर कई एयरलाइन्सों द्वारा बैन लगाने के बाद तेजस्वी यादव ने शेयर किया वीडियो, रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी पर साधा निशाना

0

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर कई एयरलाइन्सों द्वारा बैन लगाने पर देशभर से लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता व बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव ने अंग्रेजी समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के विवादास्पद एंकर व संस्थापक अर्नब गोस्वामी पर निशाना साधते हुए एक पुराना वीडियो ट्वीट किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रिय पत्रकार, राजनेताओं को गाली देना आसान है, लेकिन उनका जीवन जीना मुश्किल है। हमारे लिए कहीं भी कोई प्राइवेसी नहीं होती, लेकिन आपके लिए होती है। हम जनता की सेवा में जुटे हुए हैं और आप अपने आका की चापलूसी और उसे खुश करने में लगे हुए हैं। कौन कैसा है, यह देश जानता है।”

दरअसल, यह पूरा मामला इंडिगो एयरलाइन में कुणाल कामरा और अर्नब गोस्वामीके बीच हुए विवाद से जुड़ा है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुणाल कामरा गोस्वामी से सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। अपने एक ट्वीट में कुणाल कामरा ने लिखा कि फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी से मुलाकात हुई और उन्हें उनकी पत्रकारिता के बारे में बताया और कुछ सवाल किए। लेकिन अर्नब ने मुझे मानसिक रूप से अस्थिर बताया और कुछ देर बाद मेरे पास अपनी सीट पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

कामरा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह गोस्वामी से पूछते दिखाई दे रहें हैं कि क्या वह ‘‘कायर हैं या पत्रकार हैं।’’ इस दौरान गोस्वामी विमान में अपने लैपटॉप में कुछ देखते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके कान में इयरफोन्स लगे हुए हैं। वीडियो में कामरा कह रहे हैं,‘दर्शक आज यह जानना चाहते हैं कि अर्णब कायर है या देशभक्त। अर्णब यह देश हित में है। मैं टुकड़े टुकड़े विमर्श का एक हिस्सा हूं। आपको मेरी हवा निकालनी चाहिए। आपको देश के दुश्मनों को बाहर निकालना चाहिए। आप यह सुनिश्चित करें कि देश नरेन्द्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है।’

कामरा यहां रुके नहीं वह कहते हैं, ‘आप जानते हैं आप मेरी विनम्रता के काबिल नहीं हैं यह आपके लिए नहीं हैं। यह रोहित वेमुला की मां के लिए है जिनकी जाति के बारे में आप अपने शो पर चर्चा कर रहे थे। मुझे पता है कि इसकी अनुमति नहीं है…।’

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंडिगो एयरलाइन ने कुणाल कामरा के इस निजी एयरलाइन से सफर करने पर छह महीने की रोक लगा दी। इस पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी कहा है कि अन्य एयरलाइन्स को भी ऐसा ही कदम उठाना चाहिए। इसके थोड़ी ही देर बाद सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने भी कुणाल कामरा को अगले नोटिस तक बैन कर दिया। इंडिगो, एयर इंडिया के बाद अब स्पाइसजेट ने भी कुणाल कामरा पर फ्लाइट बैन लगा दिया है। बता दें कि, कामरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के घोर आलोचक माने जाते हैं।

Previous article‘Neutral’ Election Commission orders removal of Anurag Thakur and Parvesh Sahib Singh as star campaigners for rape and murder remarks
Next articleRohit Sharma guides India to thrilling win against New Zealand in T20 encounter