पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

0

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन समेत तीन लोगों के खिलाफ एक ट्रैवल एजेंट मोहम्मद शादाब से 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। इस कथित धोखाधड़ी के मामले में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है। दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया और इसे पब्लिसिटी हासिल करने का एक सस्ता स्टंट करार दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोहम्मद अजहरुद्दीन
फाइल फोटो: मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ यह मामला ‘दानिश टूर एंड ट्रैवल्स’ एजेंसी के मालिक मोहम्मद शादाब की शिकायत पर दर्ज किया गया है। मोहम्मद शादाब ने अजहरुद्दीन पर 20.96 की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उनका कहना कि उन्होंने अजहरुद्दीन के निजी सचिव के कहने के अजहरुद्दीन और दो लोगों के लिए पिछले साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय टिकट बुक किए थे, जिसके पैसे उन्हें अभी तक नहीं मिले हैं।

हालांकि, इन सभी आरोपों को मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करके आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने कहा, ‘मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। जिसने यह किया है केवल सुर्खियों में रहने के लिए किया है। मैं जल्द ही अपने वकीलों से बात करूंगा और शिकायत दर्ज करने वाले के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा।’

Previous articleIndian Idol judge Neha Kakkar left ‘traumatised’; Bappi Lahiri makes ‘amazing’ revelations on hit songs from Amitabh Bachchan’s films
Next articleनिर्भया की मां ने किया अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान का समर्थन, इंदिरा जयसिंह को लताड़ा