निर्भया सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह के बयान पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने उनपर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, ‘इंदिरा जयसिंह जैसी औरतों की कोख से बलात्कारी पैदा होते हैं। ऐसी औरतों को बलात्कारियों के साथ 4 दिन जेल में रखना चाहिए।’
कंगना ने वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह पर भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, “उस लेडी (इंदिरा जयसिंह) को उन लड़कों के साथ 4 दिन जेल में रखो, उनको रखना चाहिए। कैसी-कैसी औरतें होता हैं, जिन्हें ऐसे लोगों पर दया आती हैं। ऐसी औरतों के कोख से निकलते हैं वहशी दरिंदे। ये भी किसी के कोख से निकले हैं, उन्हीं की कोख ऐसी हैं। ऐसी औरतों को खूनियों पर प्यार आता है।”
#WATCH Kangana Ranaut on senior lawyer Indira Jaising's statement,'Nirbhaya's mother should forgive the convicts': That lady (Jaising) should be kept in jail with those convicts for four days…Women like them give birth to these kind of monsters and murderers. (22.1) pic.twitter.com/MtNcAca1QG
— ANI (@ANI) January 23, 2020
गौरतलब है कि, निर्भया की मां आशा देवी ने दिल्ली की अदालत द्वारा दोषियों की फांसी की अगली तारीख तय करने पर अपनी निराशा जाहिर की थी। जिस पर इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट कर कहा था, ‘मैं आशा देवी के दर्द से पूरी तरह वाकिफ हूं, मैं उनसे आग्रह करती हूं कि वह सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करें जिन्होंने नलिनी को माफ कर दिया और कहा कि वह उसके लिए मौत की सजा नहीं चाहती हैं, हम आपके साथ हैं लेकिन मौत की सजा के खिलाफ हैं।’
इंदिरा जयसिंह के बयान के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने जमकर सुनाई थी। आशा देवी ने इंदिरा जयसिंह पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि, “मुझे ऐसा सुझाव देने वाली इंदिरा जयसिंह कौन होती हैं? पूरा देश चाहता है कि दोषियों को फांसी दी जाए। सिर्फ इनके जैसे लोगों की वजह से ही रेप पीड़िताओं के साथ न्याय नहीं होता है।”
While I fully identify with the pain of Asha Devi I urge her to follow the example of Sonia Gandhi who forgave Nalini and said she didn’t not want the death penalty for her . We are with you but against death penalty. https://t.co/VkWNIbiaJp
— Indira Jaising (@IJaising) January 17, 2020
बता दें कि, निर्भया सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्याकांड मामले में दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार (17 जनवरी) को सभी चारों दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी किया। इस नए डेथ वारंट के अनुसार अब 22 जनवरी की जगह सभी दोषियों को एक फरवरी की सुबह छह बजे फांसी की सजा दी जाएगी।