गुजरात: 14 वर्षीय छात्र संग फरार हुई 26 साल की स्कूल टीचर, पिता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

0

गुजरात के गांधीनगर में महिला शिक्षक और स्टूडेंट के बीच प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं। एक सरकारी कर्मचारी ने अपने 14 वर्षीय बेटे की गुमशुदगी की शिकायत लेकर आए। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को 26 साल की एक शिक्षिका ही उसे लेकर फरार हो गई है। लड़का शुक्रवार शाम 4 बजे से लापता हो गया है और उसकी क्लास टीचर भी गायब है। उसका बच्चा आठवीं कक्षा में पढ़ता है।

गुजरात
प्रतिकात्मक फोटो

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “करीब एक साल से महिला टीचर का कथित तौर पर गायब हुए स्टूडेंट के साथ संबंध चल रहा था। स्कूल प्रशासन ने हाल ही में दोनों को फटकार भी लगाई थी। उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया जा सकता था, जिस वजह से उन्होंने शुक्रवार को घर छोड़ दिया। एक टीचर का अपने स्टूडेंट के साथ भाग जाने का मामला कम ही देखने को मिलता है।”

आरोपी टीचर के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 के तहत गांधीनगर के कलोल सिटी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायत के अनुसार, आरोपी शिक्षिका कलोल सिटी के दरबारी चौल इलाके की रहने वाली है। लापता स्टूडेंट के पिता उद्योग भवन में कार्यरत हैं। उनका आरोप है कि महिला टीचर, बेटे को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गई है।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लापता लड़के के पिता ने कहा, “मैं शाम को 7 बजे के करीब अपने घर पहुंचा तो बेटा लापता मिला। मेरी पत्नी ने बताया कि बेटा 4 बजे से घर से बाहर है। हमने उसे पड़ोस में तथा रिश्तेदारों के पास ढूंढा लेकिन उस तक पहुंच नहीं सके। मैं टीचर के घर पर भी गया लेकिन वहां पर भी कोई नहीं मिला।”

कलोल शहर पुलिस के इंस्पेक्टर के के देसाई ने कहा कि अभी तक दोनों का पता नहीं चल सका है क्योंकि वे सेलफोन नहीं साथ ले गए हैं।

Previous article‘परीक्षा पे चर्चा करने से पहले डिग्री के कागज दिखाओ’, बॉलीवुड अभिनेता ने पीएम मोदी पर निशाना
Next articleHuge setback for BJP as Akali Dal boycott Delhi assembly polls opposing CAA, NRC