शबाना आजमी के एक्सीडेंट पर पीएम मोदी का ट्वीट कॉपी कर ट्रोल हुई बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला

0

शबाना आजमी के एक्सीडेंट पर ट्वीट पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। दरअसल, उर्वशी रौतेला को पीएम मोदी के ट्वीट को कॉपी करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है।

फाइल फोटो

गौरतलब है कि, महाराष्ट्र के रायगढ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शनिवार (18 जनवरी) को हुए सड़क दुर्घटना में अभिनेत्री शबाना आजमी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। अभिनेत्री को पहले पनवेल के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

शबाना आजमी के साथ हुई दुर्घटना की खबर मिलते ही फिल्म जगत से कई स्टार्स और राजनेताओ ने उनके जल्द ठीक हो जाने की कामना की। इसमें एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी पीछे नहीं रहीं। उर्वशी ने शबाना आजमी के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। उर्वशी रौतेला ने अपने ट्वीट में लिखा, “शबाना आजमी के एक्सीडेंट की खबर परेशान करने वाली है। मैं उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करती हूं।”

लेकिन इस ट्वीट के बाद लोगों ने उर्वशी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। क्योंकि उनका ट्वीट ठीक वैसा ही था, जैसे पीएम मोदी ने किया था। ऐसे में लोगों ने उर्वशी पर आरोप लगाना शुरू कर दिया कि उन्होंने पीएम मोदी का पूरा ट्वीट कॉपी कर ट्वीट कर दिया।

पीएम मोदी ने 18 जनवरी की रात को शबाना आजमी के लिए ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ”सड़क दुर्घटना में शबाना आजमी के घायल होने की खबर दुखद है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

लोगों ने उर्वशी पर पीएम के ट्वीट को चोरी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें फटकार लगाई। एक यूजर ने लिखा कि आपने तो पीएम मोदी के ट्वीट को ही कॉपी-पेस्ट कर दिया। कुछ लोगों ने उर्वशी को अनपढ़ तक कह दिया था। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “आपने मिस्टर मोदी के ट्वीट की नकल क्यों की? आप इसे रीट्वीट भी कर सकते थे।” इस चरह तमाम यूजर्स उर्वशी के ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट

Previous articleTables turn inside Bigg Boss house as Siddharth Shukla plays victim card during fresh fight with Asim Riaz
Next articleसुप्रीम कोर्ट ने इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड स्‍कीम पर तुरंत रोक लगाने से किया इनकार, केंद्र और चुनाव आयोग से दो हफ्ते में मांगा जवाब