पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की राहुल गांधी ने की निंदा

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान स्थित सिखों के धार्मिक स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भीड़ के कथित पथराव एवं नारेबाजी की घटना की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि परस्पर सम्मान और प्रेम की बदौलत ही धर्मान्धता के जहर को खत्म किया जा सकता है।

राहुल गांधी
फाइल फोटो: ANI

राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘ननकाना साहिब पर हमला निंदनीय है और इसकी खुल कर भर्त्सना करनी चाहिए।’ गांधी ने कहा, ‘धर्मान्धता खतरनाक है और यह बहुत पुराना जहर है जिसकी कोई सीमा नहीं होती। प्रेम, परस्पर सम्मान और समझ ही इस जहर को खत्म करती है।”

इस घटना के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुज्जफरनगर में संवाददाताओं से कहा कि ऐसी किसी भी घटना की निंदा होनी चाहिए। कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी इस घटना की भर्त्सना की है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुआ हमला मानवता के आदर्शों व धार्मिक मूल्यों को शर्मसार करने वाली घटना है। इस हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान की सरकार ज़िम्मेवार है। इस घटना की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की सरकार ननकाना साहिब की सुरक्षा सुनिश्चित करे।’

पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर भीड़ के हमले पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “मुझे इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है। ननकाना साहिब सिखों के लिए एक पवित्र स्थान है और सभी धर्मों के लोग इसका सम्मान करते हैं। अगर ऐसी कोई घटना हुई है, तो हम सभी इसकी कड़ी निंदा करते हैं।”

गौरतलब है कि पाकिस्तान में सिख किशोरी से शादी करने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति के परिवार की अगुवाई में कुछ लोगों ने अपने रिश्तेदारों की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को यहां गुरद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब के बाहर प्रदर्शन किया। खबरों के अनुसार, भीड़ ने गुरद्वारे पर धावा बोल दिया और सिख श्रद्धालुओं पर पथराव किया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने घटना की निंदा की है।

Previous articleCAT Results 2019: Common Admission Test (CAT) results for 2019 declared @ iimcat.ac.in
Next articleबिहार चुनाव: “दो हजार बीस, हटाओ नीतीश”, लालू यादव ने दिया नया चुनावी नारा