सीएम ममता बनर्जी का प्रधानमंत्री पर निशाना, बोलीं- देश की पाकिस्तान से तुलना क्यों करते हैं मोदी

0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शुक्रवार (3 जनवरी) को निशाना साधते हुए सवाल किया कि वह भारत की तुलना बार-बार पाकिस्तान से क्यों करते हैं।

ममता बनर्जी
फाइल फोटो: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में आयोजित एक रैली में कहा कि यह शर्म की बात है कि आजादी से 70 साल बाद भी लोगों को अपनी नागरिकता साबित करनी पड़ रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा, ‘भारत एक बड़ा देश है जिसकी संस्कृति एवं विरासत समृद्ध है। आप हर मामले में पाकिस्तान का जिक्र क्यों करते हैं?’

उन्होंने भाजपा पर राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के क्रियान्वयन को लेकर जानबूझकर भ्रम पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके नेता एक दूसरे के विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘एक ओर प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा, दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री एवं अन्य मंत्री दावा कर रहे हैं कि यह प्रक्रिया पूरे देश में लागू की जाएगी।’

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिर से सड़क पर उतर आई हैं। बता दें कि, CAA और NRC के खिलाफ देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से जमकर विरोध-प्रदर्शन हो रहे है। इस प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में हिंसात्मक घटनाएं भी हुईं, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleCAT Results 2019: IIM to declare Common Admission Test (CAT) results for 2019 soon @ iimcat.ac.in
Next article“President Trump just tossed a stick of dynamite into a tinderbox”: Democratic Presidential hopeful Joe Biden on General Qassem Soleimani’s murder by US forces