दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

0

दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार(20 दिसंबर) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह के जान-माल की हानि की खबर नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। भूकंप के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए। दिल्ली के साथ-साथ कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके 5 बजकर 12 मिनट पर महसूस किए गए हैं। हालांकि, अब तक किसी भी राज्य से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

ख़बरों के अनुसार, उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर से सटी भारत-पाकिस्तान सीमा के पास भूकंप आने से राज्य के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए हैं। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

मौसम विभाग के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दुकुश में था।

Previous articleजयपुर बम ब्लास्ट केस: चारों दोषियों को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
Next articleSSC CHSL 2017 Final Results: Staff Selection Commission declares Tier-II of Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination results @ ssc.nic.in