सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- बिहार में NRC लागू नहीं होगा

0

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनआरसी को लेकर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, उन्होंने कहा है कि एनआरसी बिहार में लागू नहीं होगा।

नीतीश कुमार
फाइल फोटो

बता दें कि, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर गुरुवार को देश के कई राज्यों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए। कर्नाटक के मंगलौर में हिंसक हुए प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए कथित तौर पर पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियों के कारण दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में वामदलों के देशव्यापी बंद के आह्वान पर गुरुवार को बिहार में मिलाजुला असर रहा तथा सड़क और रेल यातायात बाधित करने वाले 248 बंद समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया।

गौरतलब है कि, नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड ने नागरिकता संशोधन विधेयक का संसद में समर्थन किया था, जिसके बाद से प्रमुख विपक्षी दल राजद लगातार उनके ऊपर हमलावर है। वहीं, इसको लेकर पार्टी के अंदर भी विरोध के स्वर उठ रहे हैं। जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर, महासचिव पवन शर्मा और गुलाम रसूल बलियाबी ने इस बिल का विरोध किया था।

Previous articleSix killed in Uttar Pradesh as police clash with anti-CAA protesters, death toll rises to nine across India
Next articleजयपुर बम ब्लास्ट केस: चारों दोषियों को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा