भाजपा ने की कर्नाटक के मुख्यमंत्री का इस्तीफा देने की मांग

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खराब होने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग की।

भाजपा की ओर से यह मांग ऐसे समय में आई है कि राज्य में टीपू सुल्तान की 265वीं जयंती मनाई जा रही है। भाजपा और विश्व हिन्दू परिषद कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के इस कदम का विरोध कर रही है।

भाजपा का आरोप है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राज्य में कानून एवं व्यवस्था को संभाल पाने में नाकाम रहे और इसलिए उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “राज्य में कानून एवं व्यवस्था को संभाल नहीं पाने की वजह से कर्नाटक के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।”

भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का पुतला फूंका और श्रीरंगापट्टनम में बेंगलुरु-मैसुरु राजमार्ग को बाधित कर दिया।

Previous articleअभिनेता गिरीश कर्नाड को जान से मारने की धमकी, टीपू सुल्तान के रहे हैं समर्थक
Next articleModi’s own party maligning India’s image: Tipu Sultan’s descendant