बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की स्टारर फिल्म ‘वॉर’ में अपने स्टाइल और अंदाज को लेकर सुर्खियों में आईं बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर अपनी एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं, लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे है। खुद को ट्रोल होते देख वाणी ने अपने फोटो को सोशल मीडिया से हटा लिया है।
दरअसल, वाणी कपूर ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसपर विवाद हो गया। फैंस इस तस्वीर को देख एक्ट्रेस को जमकर सुना रहे हैं। तस्वीर में वाणी कपूर बिकनी में दिख रही हैं। लेकिन वाणी ने जो बिकनी पहनी है उस पर ‘हरे राम हरे कृष्णा’ लिखा हुआ है। इसे देख लोगों ने आपा खो दिया।
लोगों का कहना है कि इस तरह के कपड़ों पर राम नाम देख उनकी ‘धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं’। इतना ही नहीं कई लोगों ने वाणी और उनकी फिल्मों तक को बायकॉट करने की धमकी दे डाली। साथ ही में उन्होंने अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की।
हालांकि, बाद में अभिनेत्री ने अपने इस फोटो को सोशल मीडिया से हटा दिया। माना जा रहा है कि लोगों के विरोध को देखते हुए अभिनेत्री ने यह कदम उठाया है। हालांकि, उनकी ओर से फिलहाल इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
राम राम ji ?क्या नाम है यह heroine का ? अब भगवान राम लिखे अश्लील कपड़े इसने पहने है या नहीं famous तो हो जाएगी हिंदुस्तान में यह ड्रामे से।और हिन्दु बोलेंगे की hindu are intolerant ? कोई दूसरे धर्म के भगवान के नामके ऐसे कपड़े पहनकर तो दिखाओ तब मानेंगे ? #PayalRohatgi pic.twitter.com/sdIyjZRJS8
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) November 13, 2019
बॉलीवुड अभिनेत्री #वानी_कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो डाला है और जो वस्त्र पहना है इस पर आराध्य प्रभु #श्री_राम का नाम अंकित है..
हम इसका विरोध करते है ! यह फोटो हमारे धार्मिक भावनाओं को आहत करता है ! @MumbaiPolice @KapilMishra_IND
संज्ञान ले और उचित कार्यवाही करे। pic.twitter.com/igZMqY4rsC— Sumit Gollen ?【FB】 (@SumitGollenRor) November 12, 2019
बॉलीवुड अभिनेत्री #वानी_कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो डाला है और जो वस्त्र पहना है इस पर आराध्य प्रभु #श्री_राम का नाम अंकित है..
हम इसका विरोध करते है ! यह फोटो हमारे धार्मिक भावनाओं को आहत करता है !@AmitShah @Payal_Rohatgi pic.twitter.com/QA1KcSz7KL
— Pushpendra Kulshrestha (@SirpushpendraG) November 13, 2019
#बॉलीवुड अभिनेत्री #वानी_कपूर ने अपने #इंस्टाग्राम पर अपना फोटो डाला है और जो फूहड़ता वाला वस्त्र पहना है इस पर "आराध्य श्री राम का नाम अंकित है"…हम इसका विरोध करते है…यह फोटो हमारे धार्मिक भावनाओं को आहत करता है..इस 2 कौड़ी की लड़की को इतना फेलाओ की कल तक माफी मांगे सबसे. pic.twitter.com/n2L6w8YMmz
— ?विवेक शुक्ला(जय श्री राम भक्त)? (@real_s1999) November 13, 2019
मै #वानी_कपूर के नगे होने से कोई अचंभित नहीं हूं,ये सब दिखाकर ये अपना अपने खानदान का व्यवसाय आगे बढा रही है
लेकिन जो वस्त्र पहनकर इसने नंगई दिखाई है उसपर पर आराध्य प्रभु #श्री_राम का नाम अंकित है..?मै इसका घोर विरोध… https://t.co/3g2IvjdN5U— vijay jat (@VijayDhayal) November 13, 2019
Very same less…… #वानी_कपूर
— राज वर्मा ??? (@RajVerm98570044) November 13, 2019
बधाई हो मित्रों हमारी एकता के कारण #वानी_कपूर ने इंस्टाग्राम से ये पोस्ट डिलीट कर दी।@Payal_Rohatgi #PayalRohatgi https://t.co/Y4CtrOSVsi
— Sumit Gollen ?【FB】 (@SumitGollenRor) November 13, 2019
#बॉलीवुड अभिनेत्री #वानी_कपूर ने अपने #इंस्टाग्राम पर अपना फोटो डाला है और जो फूहड़ता वाला वस्त्र पहना है इस पर "आराध्य श्री राम का नाम अंकित है।
हम इसका विरोध करते है यह फोटो हमारे धार्मिक भावनाओं को आहत करता है…??#हिन्दुओं बनाओ और इन्हें अपने हीरो??#भांड_बॉलीवुड pic.twitter.com/2fCJG2kEsL
— Yogesh Gurjar(Chinu) (@Yogeshgujjar5) November 12, 2019