‘राम’ नाम का टॉप पहनने पर वाणी कपूर पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, अभिनेत्री को हटानी पड़ी फोटो

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की स्टारर फिल्म ‘वॉर’ में अपने स्टाइल और अंदाज को लेकर सुर्खियों में आईं बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर अपनी एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं, लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे है। खुद को ट्रोल होते देख वाणी ने अपने फोटो को सोशल मीडिया से हटा लिया है।

वाणी कपूर

दरअसल, वाणी कपूर ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसपर विवाद हो गया। फैंस इस तस्वीर को देख एक्ट्रेस को जमकर सुना रहे हैं। तस्वीर में वाणी कपूर बिकनी में दिख रही हैं। लेकिन वाणी ने जो बिकनी पहनी है उस पर ‘हरे राम हरे कृष्णा’ लिखा हुआ है। इसे देख लोगों ने आपा खो दिया।

लोगों का कहना है कि इस तरह के कपड़ों पर राम नाम देख उनकी ‘धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं’। इतना ही नहीं कई लोगों ने वाणी और उनकी फिल्मों तक को बायकॉट करने की धमकी दे डाली। साथ ही में उन्होंने अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की।

हालांकि, बाद में अभिनेत्री ने अपने इस फोटो को सोशल मीडिया से हटा दिया। माना जा रहा है कि लोगों के विरोध को देखते हुए अभिनेत्री ने यह कदम उठाया है। हालांकि, उनकी ओर से फिलहाल इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट

Previous articleDeepak Chahar’s sister Malti shares ‘OMG’ moment on brother’s historic feat, says she still has ‘goosebumps’
Next articleNCP अध्यक्ष शरद पवार को थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति दिल्ली से गिरफ्तार