महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना दोनों की तरफ से जमकर बयानबाजी हो रही है। संसद में शिवसेना के मुख्य सचेतक और पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने फिर सूबे में सरकार निर्माण को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। संजय राउत ने 50-50 का मसला एक बार फिर छेड़ते हुए कहा है कि हम अपने इस कदम को पीछे किसी भी सूरत में नहीं हटाएंगे।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 50-50 फॉर्मूले पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा, “हम अपने रुख से पीछे नहीं हटेंगे। अगर कोई भी अपने वादे से मुकर गया है, तो वह हमारा सहयोगी है। हम अपनी मांग के साथ आगे बढ़ना जारी रखेंगे।”
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र में भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा, लेकिन चुनाव के बाद उसने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। वह राज्य में सत्ता के आधे बंटवारे के साथ ही ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग कर रही है, जिसे लेकर उसके और भाजपा के बीच खींचतान जारी है।
Sanjay Raut, Shiv Sena on 50-50 formula for government formation in Maharashtra: We will not step back from our stand. If anyone has gone back on their promise, it is our ally. We will continue to move forward with our demand. pic.twitter.com/XHaS6wJs4o
— ANI (@ANI) October 31, 2019
महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं और राज्य की अगली सरकार में सत्ता में भागीदारी को लेकर दोनों के बीच तकरार चल रही है। पिछले सप्ताह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा को उनके, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एवं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले 50:50 के फार्मूले पर बनी सहमति की याद दिलाई थी। (इंपुट: भाषा के साथ)