शिवसेना को देवेंद्र फडणवीस की दो टूक, कहा- ‘अगले 5 साल तक मैं ही मुख्यमंत्री रहूंगा’

0

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया था तब शिवसेना से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था। राज्य में अगली सरकार में सत्ता में भागीदारी को लेकर भाजपा एवं शिवसेना के बीच चल रही तकरार के बीच फडणवीस ने कहा कि वह अगले पांच साल तक वही मुख्यमंत्री रहेंगे।

फाइल फोटो: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई में अपने आधिकारिक आवास ‘‘वर्षा’’ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव से पहले जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया था तब शिवसेना से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा नीत गठबंधन अगले पांच साल एक स्थिर एवं कुशल सरकार देगा। फडणवीस ने कहा कि भाजपा विधायक दल बुधवार को अपना नया नेता चुनेगा।

उन्होंने कहा ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाम का ऐलान पहले ही कर चुके हैं और बैठक एक औपचारिकता होगी।’’ उनका इशारा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी द्वारा दिए गए उस बयान की ओर था कि गठबंधन की अगुवाई फडणवीस करेंगे।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं और राज्य की अगली सरकार में सत्ता में भागीदारी को लेकर दोनों के बीच तकरार चल रही है। 21 अक्टूबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के विधायकों की संख्या 2014 की तुलना में घट गई जिसके बाद शिवसेना सत्ता में बराबर की भागीदारी पर जोर दे रही है।

शिवसेना ने राज्य में अगली गठबंधन सरकार बनाने का दावा करने के बारे में बातचीत करने से पहले भाजपा से ‘‘सत्ता में बराबर की भागीदारी के फार्मूले ’’ के कार्यान्वयन का लिखित आश्वासन मांगा है। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं। शरद पवार नीत राकांपा ने 54 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस के हिस्से 44 सीटें आई हैं।

Previous articleमहाराष्ट्र: BJP सांसद का दावा- शिवसेना के 45 नवनिर्वाचित विधायक मुख्यमंत्री के संपर्क में
Next articleShiv Sena’s Sanjay Raut implies BJP blackmailed Dushyant Chautala into forming alliance in Haryana using his jailed father