मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सबसे अलग अंदाज में दिवाली मनाई। जीतू पटवारी इंदौर के एक पांच सितारा होटल में गरीब बच्चों को अपने साथ ले गए और उन्हें दोपहर का भोजन कराया और उन्हें तोहफे भी दिए। इस दौरान बच्चे बेहद खुश दिखे। होटल की कुछ तस्वीरें व वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जीतू पटवारी के इस कदम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जीतू पटवारी ने कहा कि उनका बेटा हॉस्टल में रहता है। उसका फोन आया कि आज दिवाली है, क्या हम बच्चों के साथ होटल में सेलिब्रेशन नहीं करेंगे। उसकी बता सुनते ही मैंने कहा जरूर करेंगे। इसके बाद हम बच्चों के साथ रेडिसन आए और साथ में भोजन किया। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों के साथ इस पल में आनंद की अनुभूति हुई वाकई हम जब किसी और के जीवन में खुशियों का दीप जलाने की कोशिश करते हैं तो उनकी प्रसन्नता हमें अभिभूत कर देती है।
जीतू पटवारी ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आज दीपावली पर्व पर इंदौर में अनाथालय एवं गरीब बस्ती के बच्चों के साथ होटल रेडिसन में त्यौहार मनाते हुए बच्चों की खुशियों में रंग भरकर बड़ा आनंदित महसूस हुआ..।” जीतू पटवारी के इस कदम की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आज दीपावली पर्व पर इंदौर में अनाथालय एवं गरीब बस्ती के बच्चों के साथ होटल रेडिसन में त्यौहार मनाते हुए बच्चों की खुशियों में रंग भरकर बड़ा आनंदित महसूस हुआ..। pic.twitter.com/zMFeFpZo7t
— Jitu Patwari (@jitupatwari) October 27, 2019
एक यूजर ने लिखा, “सामन्यतः मैं घोर हिन्दू का समर्थक और भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करता हू परंतु एक इंसान के रूप में मध्यप्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी ने दिल जीत लिया।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “रोंगटे खड़े कर दिए, निःशब्द। ईश्वर आपको खूब तरक्की दे, जीतू पटवारी जी को दीपावली की तहे दिल से शुभकामनाएं।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “आज इंदौर में मध्य प्रदेश के मंत्री श्री जीतू पटवारी जी ने अनाथालय, गरीब बस्ती और दिव्यांग बच्चों के साथ होटल रेडिसन में दीपावली पर्व मनाया.. असल मायने मे नेता आप जैसा होना चाहिए… आप पर गर्व है भैया सच्चे जननेता आप ही हो…।” इसी तरह तमाम यूजर्स जीतू पटवारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
गौरतलब है कि, जीतू पटवारी हर साल बड़े होटल में जाकर गरीब बच्चों के साथ दिवाली मनाते हैं। इस साल भी उन्होंने इंदौर के रेडिसन होटल में अनाथ और निराश्रित बच्चों के साथ वहां दिवाली मनाई।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
सामन्यतः मैं घोर हिन्दू का समर्थक और भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करता हू परंतु एक इंसान के रूप में मध्यप्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी ने दिल जीत लिया pic.twitter.com/0LOAz3ryLE
— Ajay Dwivedi (@ajaypathari) October 27, 2019
आज इंदौर में मध्यप्रदेश के मंत्री श्री #जीतू_पटवारी जी ने अनाथालय, गरीब बस्ती और दिव्यांग बच्चों के साथ होटल रेडिसन में दीपावली पर्व मनाया..
असल मायने मे नेता आप जैसा होना चाहिए…आप पर गर्व है भैया सच्चे जननेता आप ही हो…???@jitupatwari @INCMP @RahulGandhi @OfficeOfKNath pic.twitter.com/QXnIqdo9k7— Saket Neekhra (@saketneekhra1) October 27, 2019
मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने दीपावली के अवसर पर इंदौर के फाइव स्टार होटल रेडीसन में अनाथ एवं दिव्यांग बच्चों के लिए लंच का आयोजन किया, @jitupatwari जी आप @RahulGandhi जी के आदर्शों पर चलने वाले @INCIndia के सच्चे सिपाही हैं। pic.twitter.com/sLbwDvIDLL
— Mazhar jafri (@mazhar_jafri) October 27, 2019
रोंगटे खड़े कर दिए,निःशब्द।। ईश्वर आपको खूब तरक्की दे,जीतू पटवारी जी को दीपावली की तहे दिल से शुभकामनाएं।। https://t.co/zXUvdhQYmZ
— Vrijendra Singh Rathore (@Vrijend53967500) October 27, 2019